रांची: भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व मधुपुर के पूर्व विधायक व राज्य सरकार के पूर्व मंत्री राज पलिवार के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा पर विराम लग गया है।
राज पलिवार ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर पोस्ट कर इस खबर को अफवाह व विरोधियों की साजिश बताया है। इस संबंध में बुधवार को कांग्रेस के मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा ने पोस्ट कर राज पालिवार के कांग्रेस में शामिल होने की बात कही थी।
राज पलिवार की ओर से इस खबर को गलत बताए जाने के बाद पवन खेड़ा ने भी दोबारा पोस्ट कर अपने पुराने पोस्ट को संशोधित कर दिया।
इस बार पवन खेड़ा के पोस्ट में सिर्फ मांडू विधायक जेपी पटेल के कांग्रेस में शामिल होने का जिक्र था। उधर, पूरे मामले को लेकर अब गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने तंज कसा है।
निशिकांत ने एक्स पर पोस्ट किया है कि खंडन करने में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और भाजपा के पूर्व विधायक राज पलिवार को इतने घंटे क्यों लग गए। निशिकांत दुबे ने ‘राम मिलाए जोड़ी’ लिखकर दोनों पर कटाक्ष किया है।
बता दें कि एक ही दल में रहने के बाद भी निशिकांत दुबे और राज पलिवार के बीच अरसे से राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता चल रही है।
दरअसल, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने जेपी पटेल के पार्टी में शामिल होने की तस्वीर पोस्ट करते हुए नीचे एक लाइन भाजपा के पूर्व विधायक राज पलिवार के भी कांग्रेस में शामिल होने की बात लिखी थी।
खेड़ा के इसी पोस्ट के बाद गोड्डा संसदीय लोस सीट पर अपनी दावेदारी पेश करने वाले नेताओं की भृकुटियां तन गई। पवन खेड़ा के पोस्ट के बाद राज पलिवार को लेकर इंटरनेट मीडिया में तरह तरह की खबरें चलने लगी थीं। पालिवार को गोड्डा सीट से कांग्रेस का प्रत्याशी भी बताया जा रहा था।
चर्चा इस बात की भी है कि अंदरखाने कुछ चल रहा था, लेकिन कांग्रेस के कुछ नेताओं के विरोध और खटपट के कारण मामला बिगड़ गया। कांग्रेस की ओर से अभी झारखंड में सीटों के बंटवारे के बाद प्रत्याशियों के नाम तथा सीटों के बंटवारे के संबंध में घोषणा नहीं की गई है।
मांडू विधायक जेपी पटेल के बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल होने के बाद कुछ और नेताओं के कांग्रेस में जाने की सुगबुगाहट है। बताया जा रहा है कि राज पलिवार के कांग्रेस में शामिल होने की खबर प्रसारित होने के बाद गोड्डा की राजनीति से जुड़े कांग्रेस नेताओं के बीच घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला।