पटना: केंद्रीय राज्यमंत्री राजभूषण निषाद शनिवार को पटना पहुंचे। पटना पहुंचने के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री राजभूषण निषाद ने लालू-तेजस्वी समेत विपक्ष (Opposition) पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने लालू यादव के भाजपा के सरकार नहीं बना पाने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि लालू यादव के जो विचार और भाषा है। यह उनके अहंकार को दर्शाता है। उन्हें इन विचारों को बिहार की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी और उन्हें सबक सिखाएगी। बिहार में एक बार फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनेगी और सुशासन की सरकार लगातार कायम रहेगी।
Highlights
बिहार की जनता को विकास पसंद है, विनाश नहीं
तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने के लालू यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके पिता के कार्यकाल को जनता ने बखूबी झेला है और देखा है कि बिहार में अपराध की क्या स्थिति थी। जब से बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सुशासन की सरकार बनी है तब से बिहार ने हर क्षेत्र में विकास किया है। बिहार की जनता को विकास पसंद है, विनाश पसंद नहीं है। बिहार की जनता तेजस्वी के अरमानों पर पानी फेर देगी।
बेगूसराय : गजल की धुन पर हथियार लहराता दिखा युवक, Video Viral…
उनके दूसरे राज्य के साथी कहते हैं बिहार का बजट
वहीं Opposition के द्वारा केंद्रीय बजट पर सवाल उठाने के मामले में केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि उनके ही दूसरे राज्यों के साथी बजट को बिहार का बजट बता रहे हैं। बिहारवासी होने के नाते उन्हें सरकार का आभार प्रकट करना चाहिए। बिहार एक पिछड़ा राज्य रहा है इसलिए बिहार को ध्यान में रख कर बजट बनाया गया है। Opposition के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए अनर्गल बयानबाजी करते रहते हैं।
Opposition के पास अपना चेहरा नहीं है
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली जाने और प्रधानमंत्री से मुलाकात करने के सवाल पर राज्यमंत्री राजभूषण निषाद ने कहा कि नीतीश कुमार लगातार बिहार में मुख्यमंत्री रहे हैं। उनके शासनकाल में बिहार का विकास हुआ है ऐसे में Opposition के पास अपना कोई चेहरा नहीं है तो वे कोशिश कर रहे हैं कि इशारा कर उन्हें अपनी तरफ बुलाएं। लेकिन सीएम यह समझते हैं कि अगर बिहार का विकास करना है तो एनडीए के साथ रह कर ही बिहार का विकास किया जा सकता है और इसके लिए एनडीए पूरी तरह से एकजुट है।
विश्व के लिए अच्छा संदेश दिया है मोदी-ट्रम्प मुलाकात ने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात के मामले में कहा कि यह एक बेहतर पहल है कि भारत और अमेरिका एक साथ मिल कर आतंकवादियों पर लगाम लगाने की कोशिश कर रहे हैं। Opposition चाहे जितना हल्ला कर ले लेकिन यह पूरे विश्व के लिए एक मैसेज है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व स्तर पर भारत का मान सम्मान बढ़ा है। इस बात को कोई नजरंदाज नहीं कर सकता है। उन्होंने भारत को जिस तरह से उभारा है वह काबिलेतारीफ है।
केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी पहुंचे Patna, IIT के दीक्षांत समारोह में लेंगे भाग…
वहीं नीतीश कुमार के बेटे निशांत के राजनीति में आने कयासों को लेकर राजभूषण निषाद ने कहा कि जो लोग परिवारवाद के पोषक हैं यह उन्हें जवाब देना चाहिए। नीतीश कुमार का बेटा अगर राजनीति में आना चाहते हैं तो वे नीतीश कुमार के बेटे हैं सिर्फ इस कारण से उन पर सवाल नहीं उठाना नहीं चाहिए।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- बिहार में एक बार फिर शुरू हुआ Poster वार, दिखाई विकास की रफ्तार
पटना से महीप राज की रिपोर्ट