परिषद में विपक्ष का जोरदार हंगामा, राबड़ी पर भड़के नीतीश

पटना : बिहार विधान परिषद में आज बजट सत्र के दौरान बढ़ते अपराध पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में भारी भिड़ंत हो गई। विपक्षी सदस्य हंगामा करते हुए बेल में पहुंच गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सत्ता पक्ष की तरफ से भी लालू यादव-राबड़ी देवी राज को लेकर राजद पर जबरदस्त प्रहार किया गया। मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि 2007 में हमारे बेटे का अपहरण हुआ था। अपहरण के बदले में फिरौती के रूप में पैसा मांगने के लिए राजद के एक बड़े नेता हमसे संपर्क किए थे। सदन में मंत्री के इस बयान के बाद जमकर बवाल मचा।

परिषद में नीतीश कुमार ने किया आग्रह कि कृप्या आपलोग बैठ जाइये

इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खड़े हुए और राजद पर जोरदार हमला बोला। मुख्यमंत्री ने विधान परिषद में खड़े होकर कहा कि मैं आग्रह करूंगा कि आपलोग बैठ जाइए, किसी की हत्या हुई है तो उसकी जांच होगी। एक-एक चीज के बारे में हमलोग आज ही जानकारी लेते हैं। राजद सदस्यों पर हमला बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि अपना चीज जान लीजिए।

नीतीश ने राबड़ी पर कसा तंज, कहा- पति की सरकार, बाद में इन्हीं को बैठा दिया

राबड़ी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इनके पति की सरकार, बाद में इन्हीं को बैठा दिया। ये लोग कभी कुछ किया है, ये लोग कोई काम किया था। सब काम हमलोगों ने किया है। आपलोगों के बोलने का कोई मतलब नहीं है। आपलोग आज तक कोई काम किया ही नहीं है। आपलोग बोल कर प्रचार चाहते हैं। आज तक कोई काम नहीं किए हैं। हमलोग किसी को बचाए नहीं हैं। पहले कितना हिंदु-मुस्लिम होता था। हम इसीलिए बनाए, जैसे ही देखा कि गड़बड़ कर रहा है तो हटा दिए। अब हम कहीं नहीं जाएंगे। आपके पति हटे तो आप बन गए। सिर्फ घर के आदमी को पद दिया जा रहा है।

यह भी देखें :

मंत्री अशोक चौधरी फिरौती लेते हैं – राबड़ी देवी

राबड़ी देवी ने कहा कि मंत्री अशोक चौधरी फिरौती लेते हैं। पहले कांग्रेस को लूटे और अब जनता दल यूनाइटेड (JDU) में लूट रहे हैं। इसके बाद राबड़ी देवी और अशोक चौधरी में भिड़ंत हो गया। सदन में भारी हंगामे के बाद सभापति अवधेश नारायण सिंह ने विपक्षी सदस्यों को पहली पाली तक के लिए बाहर जाने का आदेश दिया।

केंद्र सरकार की तरफ से लालू यादव को किया जा रहा है परेशान – राबड़ी देवी

विधान परिषद के बाहर पूर्व मुख्यमंत्री व उपनेता राबड़ी देवी के अगुवाई में राजद के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया।  साथ ही राबड़ी देवी ने कहा केंद्र सरकार द्वारा लालू यादव को परेशान किया जा रहा है। परेशान इसलिए किया जा रहा क्योंकि उन्होंने गरीबों का आवाज उठाया है। साथ ही राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में अपराध चरम पर है, सरकार सोयी हुई है।

केंद्र सरकार की तरफ से लालू यादव को किया जा रहा है परेशान – राबड़ी देवी

 

अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा- सदन में गहमागहमी का माहौल, कोई हमें सिखाये ये उचित नहीं

बिहार विधान परिषद के अंदर ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी और राजद एमएलसी अब्दुल बारी सिद्दकी में ताना-तानी हो गई। दोनों एक दूसरे को देख लेने की बात तक बोल दिया। जब इस मामले में हमने अब्दुल बारी सिद्दकी से बात की तो उन्होंने कहा कि कोई हमारे सामने का सदस्य हमको सदन के बारे में सिखाये तो यह उचित नहीं है। चलिए कोई बात नहीं है जो हुआ सो हुआ, वो भी छोटा भाई समान है कोई बात नहीं है। लेकिन हमको किसी से सिखने की जरूरत नहीं है।

केंद्र सरकार की तरफ से लालू यादव को किया जा रहा है परेशान – राबड़ी देवी

यह भी पढ़े : बिहार विधानसभा Live : सदन में जानें किस बात पर भड़क गए CM नीतीश

महीप राज और अंशु झा की रिपोर्ट

Video thumbnail
Jharkhand Vidhan Sabha Live : मंईयां सम्मान को लेकर हुई मार पर सदन में सवाल | News 22Scope |
00:00
Video thumbnail
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में पक्ष - विपक्ष किन - किन मुद्दों पर कर रहे बहस, सुनिए - LIVE
00:00
Video thumbnail
पलायन, रोजगार और युवाओं को लेकर विधानसभा से बाहर निकल विधायक उज्ज्वल दास ने क्या कहा?
03:31
Video thumbnail
मंईयां सम्मान के लिये ना लड़ें ननद भाभी, श्वेता सिंह ने कहा सबको मिलेगा करें इंतजार - LIVE | 22Scope
00:00
Video thumbnail
सदन में पर्यटन बजट पर चर्चा के साथ रैम्प विवाद, और लॉ एंड आर्डर पर विपक्ष घेरेगा सरकार को
04:10
Video thumbnail
दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में पर्यटकों की उमड़ा भीड़,जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों में दिखी खुशी 22Scope
01:53
Video thumbnail
मंईयां सम्मान को लेकर धनबाद में हुई मारपीट और जमीन घोटालों पर खुलकर बोले जयराम महतो
04:31
Video thumbnail
मंईयां सम्मान के लिये ना लड़ें ननद भाभी, श्वेता सिंह ने कहा सबको मिलेगा करें इंतजार
05:11
Video thumbnail
बजट सत्र के बीच कल हेमंत कैबिनेट की अहम बैठक..इन मुद्दों पर सरकार लगाएगी मुहर
04:31
Video thumbnail
जस्टिस यशवंत वर्मा मामले में CJI ने किया कमेटी का गठन, जांच पूरी होने तक नहीं कर सकेंगे काम 22Scope
03:08