Saturday, August 2, 2025

Related Posts

बिहार विधानसभा Live : वक्फ बिल को लेकर सदन में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

पटना : बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के बजट सत्र (Budget Session) का आज यानी बुधवार को 17वां दिन है। सदन में विपक्ष की ओर से भारी हंगामा देखने को मिला। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने सदन को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है। बता दें कि बेल में आकर विपक्ष के विधायक वक्फ बोर्ड बिल को लेकर विरोध कर रहे थे। वहीं सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी और मंत्री श्रवण कुमार मौजूद थे।

वक्फ बोर्ड बिल को लेकर विपक्ष के सभी विधायक गर्दनीबाग में देंगे धरना

आपको बता दें कि वक्फ बोर्ड बिल को लेकर दोपहर 12.30 बजे सभी विपक्ष के विधायक गर्दनीबाग में धरना देंगे। बताया जा रहा है कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी धरना में शामिल रहेंगे।

28 मार्च के बदले 27 मार्च तक चलेगा सदन, विधानसभा में संसदीय कार्य मंत्री ने दी सूचना

बिहार विधानमंडल के बजट सत्र अब अंतिम दौर में है। 28 मार्च को बजट सत्र चलना था लेकिन सरकार ने एक दिन सदन की कार्यवाही एक दिन घटा दी है अब 27 मार्च तक ही विधानसभा का सत्र चलेगा। बिहार विधानसभा में प्रश्न काल की शुरुआत हुई। स्पीकर नंदकिशोर यादव ने जैसे ही प्रश्न काल की शुरुआत की। विपक्षी सदस्य अपनी बात को लेकर विरोध करना शुरू कर दिए। शुक्रवार को आयोजित बिहार विधानसभा की बैठक नहीं होगी। संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने सदन में यह प्रस्ताव लाया। सदन में बहुत के आधार पर प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। इस तरह से शुक्रवार को सभा की कार्यवाही नहीं होगी। 27 तारीख को ही विधानमंडल की कार्यवाही खत्म हो जाएगी।

बिहार विधानसभा Live : वक्फ बिल को लेकर सदन में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
28 मार्च के बदले 27 मार्च तक चलेगा सदन, विधानसभा में संसदीय कार्य मंत्री ने दी सूचना

मुख्यमंत्री का चेहरा चुनाव खत्म होने के बाद लिया जाएगा – RJD MLA भाई वीरेंद्र

बीते दिनों दिल्ली में कांग्रेस की बैठक हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बिहार में राजद के साथ गठबंधन कर के चुनाव लड़ना है। इसके साथ ही साथ बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री का चेहरा चुनाव खत्म होने के बाद और बहुमत आने के बाद निर्णय लिया जाएगा। जिसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि तेजस्वी यादव के ही नेतृत्व में महागठबंधन चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और चुनाव प्रभारी के बोलने से कुछ नहीं होगा। जो भी निर्णय कांग्रेस में लेते हैं, वह राहुल गांधी और सोनिया गांधी निर्णय लेते हैं। हमलोग प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी पर ध्यान नहीं देते हैं।

यह भी देखें :

बिहार विधानसभा Live : वक्फ बिल को लेकर सदन में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
मुख्यमंत्री का चेहरा चुनाव खत्म होने के बाद लिया जाएगा – RJD MLA भाई वीरेंद्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुसलमान पर हमला करवा रहे हैं – CPI (M) MLA महबूब आलम 

वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर आज विधानसभा के बाहर खूब हंगामा देखने को मिला। जहां भाकपा माले के विधायक महबूब आलम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुसलमान पर हमला करवा रहे हैं और मुसलमान की संपत्ति छीन रहे हैं। इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि मुसलमान को लेकर जो केंद्र सरकार घोषणा करती है उस पर मुसलमान थूकता है।

बिहार विधानसभा Live : वक्फ बिल को लेकर सदन में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुसलमान पर हमला करवा रहे हैं – CPI (M) MLA महबूब आलम

सरकार को तत्काल इस बिल को वापस लेनी चाहिए – कांग्रेस MLA संतोष मिश्रा 

विपक्षी विधायकों ने सदन के बाहर जोरदार हंगामा किया। विपक्षी विधायक हाथों में पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए। विपक्षी सदस्य वक्फ संशोधन बिल का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से इस बिल को तत्काल वापस लेने की मांग की है। इसको लेकर कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा ने कहा कि सरकार को तत्काल इस बिल को वापस लेनी चाहिए। क्योंकि यह बिल जब पास हो जाएगा तो मुसलमान भाइयों पर खतरा है।

बिहार विधानसभा Live : वक्फ बिल को लेकर सदन में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
सरकार को तत्काल इस बिल को वापस लेनी चाहिए – कांग्रेस MLA संतोष मिश्रा

बिल को वापस ले नहीं तो आज सदन से लेकर सड़क तक करेंगे हंगामा – CPI (M) MLA SHIV PRAKASH

सीपीआई एमएलए शिव प्रकाश ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे वक्फ संशोधन बिल के विरोध में आज विधानसभा में विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया। विपक्षी वेल में आए और नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि यह बिल सांप्रदायिक हिंसा का बढ़ावा देने वाली बिल है। सरकार तुरंत इस बिल को वापस ले नहीं तो आज अभी सदन से लेकर सड़क तक हंगामा करेंगे।

बिहार विधानसभा Live : वक्फ बिल को लेकर सदन में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
बिल को वापस ले नहीं तो आज सदन से लेकर सड़क तक करेंगे हंगामा – CPI (M) MLA SHIV PRAKASH

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी तब CM का चेहरा का होगा खुलासा – कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा

कल यानी 25 मार्च को दिल्ली में कांग्रेस की बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया है कि जब बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी तब सीएम का चेहरा घोषणा किया जाएगा। जिसको लेकर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि अभी समय है। समय आने पर सब पता चल जाएगा कौन सीएम होंगे और कौन डिप्टी सीएम होंगे। इसके साथ ही साथ अजीत शर्मा ने कहा कि बिहार में अभी नेता प्रतिपक्ष कौन हैं, परिषद में नेता प्रतिपक्ष कौन हैं। निश्चित तौर पर आने वाले समय में तेजस्वी यादव के ही नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। सीएम का फैसला कांग्रेस के आलाकमान के नेता करते हैं।

बिहार विधानसभा Live : वक्फ बिल को लेकर सदन में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी तब CM का चेहरा का होगा खुलासा – कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा

नीतीश मुसलमान के लिए जितना काम किया शायद ही कोई नेता किया होगा – JDU MLA विजय चौधरी

वक्फ बोर्ड बिल को लेकर आज सदन में खूब विपक्ष के विधायकों ने हंगामा किया। सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा और कहा कि इसका परिणाम विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री को भुगतना होगा। जिसको लेकर जदयू विधायक विजय चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार मुसलमान के लिए जितना काम किया शायद ही कोई नेता किया होगा। विपक्ष क्या नीतीश कुमार को आईना दिखाएगा। विपक्ष खुद एकजुट नहीं है। वहीं कांग्रेस की बैठक को लेकर कहा कि कांग्रेस को दो-चार सीट राजद दे दें यही बड़ी बात है। कांग्रेस का बिहार में जनाधार पूरी तरीके से खत्म है।

बिहार विधानसभा Live : वक्फ बिल को लेकर सदन में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
नीतीश मुसलमान के लिए जितना काम किया शायद ही कोई नेता किया होगा – JDU MLA विजय चौधरी

देर से सही कांग्रेस को कुछ बुद्धि तो आया – BJP MLA पवन जायसवाल

कल दिल्ली में कांग्रेस की बैठक हुई और बैठक में कई बड़े निर्णय लिया गया। जिसमें एक प्रमुख निर्णय यह भी था कि जब बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी, तब सीएम का चेहरा घोषित किया जाएगा। जिसको लेकर भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि देर से सही कांग्रेस को कुछ बुद्धि तो आया की किस तरीके से बिहार को जंगलराज से बचाना है। हमको नहीं लगता है कि कांग्रेस तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी और तेजस्वी को सीएम बनाएगी।

बिहार विधानसभा Live : वक्फ बिल को लेकर सदन में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
देर से सही कांग्रेस को कुछ बुद्धि तो आया – BJP MLA पवन जायसवाल

यह भी पढ़े : बिहार विधानसभा Live : कब्रिस्तान के मुद्दे पर सदन में छिड़ी बहस

विवेक रंजन और महीप राज की रिपोर्ट

Highlights

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe