राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का आदेश, 7 हजार गांव में ग्राम सभा कराने का निर्देश

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का आदेश, 7 हजार गांव में ग्राम सभा कराने का निर्देश

पटना : बिहार में बीते 20 अगस्त से ग्रामीण अंचलों में विशेष भूमि सर्वेक्षण यानी जमीन सर्वे का काम हो चुका है। राज्य में 45 हजार से ज्यादा छोटे-बड़े गांव हैं। इनमें से करीब 38 हजार गांव ऐसे हैं जहां सर्वे की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं, लगभग सात हजार गांवों में अभी तक ग्राम सभा की बैठक भी नहीं हो पाई है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने आगामी एक सप्ताह में बचे हुए सभी गांवों में ग्राम सभा आयोजित करा लेने का आदेश दिया गया है।

आपको बता दें कि शेष बचे गांवों में अगले सप्ताह से ग्राम सभा कराकर सर्वे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जिन गांवों में सर्वे की प्रक्रिया शुरू हुई है उनमें 14 हजार गांवों या मौजा में खतियान लेखन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। खतियान लेखन के बाद किश्तवार प्रकाशन और फिर खानापुरी (मानचित्र के साथ जमीन का विवरण) का काम शुरू होगा। शहरी या अधिसूचित क्षेत्र, टोपोलैंड या अन्य किसी तरह के विवाद होने की वजह से अभी दो हजार 611 मौजा या गांवों को सर्वे से बाहर रखा गया है। जानकारी के अनुसार, इनके लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के स्तर से अलग से नीति तैयार करके सर्वे की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी।

यह भी पढ़े : Patna मेट्रो के निर्माण कार्य ने पकड़ी रफ्तार, गांधी मैदान से आकाशवाणी के बीच सुरंग तैयार

यह भी देखें : 

Share with family and friends: