सेवा सदन को 15 दिनों में तोड़ने का आदेश, मरीजों की भर्ती पर लगी रोक

रांची : शहर के बड़ा तालाब स्थित सेवा सदन अस्पताल को लेकर रांची नगर निगम ने एक बड़ा फैसला लिया है। नगर आयुक्त मुकेश कुमार की कोर्ट ने फैसला लिया है कि अस्पताल को अगले 15 दिनों में तोड़ा जायेगा। बता दें कि नगर आयुक्त कोर्ट के आदेश के बाद भी नागरमल मोदी सेवा सदन अपना नक्शा नगर निगम को पेश नहीं किया। इसके बाद नगर आयुक्त ने बिना नक्शा के बने भवन के मामले में एकतरफा आदेश पारित कर दिया। साथ ही नगर निगम ने अस्पताल पर 5.25 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इसके अलावा हॉस्पिटल के कचरा से बड़ा तालाब को दूषित करने के जुर्म में 25 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया।

नगर आयुक्त कोर्ट ने हॉस्पिटल प्रबंधन को आदेश जारी होने के 72 घंटो के बाद एक भी नया मरीज को भर्ती नहीं लेने का आदेश दिया है, ताकि 15 दिन के बाद अगर उसे तोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो सके।

 15 दिनों के अंदर जुर्माना राशि जमा करने और अपने स्तर से हॉस्पिटल बिल्डिंग को तोड़ने के लिए कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर निगम बलपूर्वक बिल्डिंग को तोड़ेगा और उसमें खर्च होने वाली राशि भी वसूल करेगा।

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *