लाइट हाउस की गुणवत्ता जांचने का आदेश

लाइट हाउस की गुणवत्ता जांचने का आदेश

रांची: धुर्वा में नवनिर्मित लाइट हाउस की गुणवत्ता की जांच का आदेश दिया गया है। इसको लेकर नगर विकास विभाग ने नगर निगम को पत्र लिख कर जरूरी कार्रवाई करने को कहा है।

नगर विकास विभाग को मिली शिकायत के आलोक में फ्लैट आवंटन में भी अनियमितता की जांच करने का निर्णय लिया गया है।

10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धुवां में लाइट हाउस प्रोजेक्ट का उदघाटन किया था. इसके तहत अत्याधुनिक तकनीक से 1008 आवासीय इकाइयां तैयार की गयी हैं.

134 करोड़ रुपये की लागत से 5.15 एकड़ भूमि पर लाइट हाउस प्रोजेक्ट बनाया गया है. इसमें गरीबों को लगभग 6.79 लाख रुपये में फ्लैट आवंटित किये जा रहे हैं. उदघाटन से कुछ महीनों पहले लाइट हाउस प्रोजेक्ट में दीवार गिर गयी थी. जिसके बाद निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं.

Share with family and friends: