धनबादः आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन धनबाद उपायुक्त वरुण रंजन के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर जिले के DDC, नगर आयुक्त, SDM, ADM, CS सभी BDO-CO मुखिया एवं पंचायत सचिव को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस कार्यशाला के अंतर्गत सरकार की सभी योजनाओं का लाभ ऑन स्पॉट दिया जाना है। इन योजनाओं में सर्वजन पेंशन योजना, स्वास्थ्य शिविर, पशुधन योजना, आयुष्मान कार्ड, KCC, बिजली, पानी, राजस्व, आधार, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, वन पट्टा, अबुआ आवास योजना समेत सभी योजनाओं का लाभ दिया जाना है। यह कार्यक्रम जिले के सभी पंचायत में जिले के पदाधिकारियों की मौजूदगी में सम्पन्न होगी।