डीसी नैंसी सहाय, रूचि कुजूर ने किया हौसला अफजाई
हजारीबाग : जिला आउटडोर स्केटिंग अकादमी ‘मुमकिन है’ फाउंडेशन और इनके संचालक अकरम खान के सयुंक्त प्रयास से गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रथम ओपन इंटर डिस्ट्रिक्ट स्पीड स्केटिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीसी नैंसी सहाय, विशिष्ट अतिथि रूचि कुजूर सदस्य झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, कुमार चंद्रशेखर केंद्रीय कारा अधीक्षक, विजय रंजन, डीएसपी चीफ लॉ इंस्ट्राक्टर, मनोज यादव अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष रोल बाल, प्रो तन्वीर यूनुस, अनुप राजेश लकड़ा, रोजर नाईट इत्यादि उपस्थित रहे.
स्केटिंग : ये खिलाड़ी बने विजेता
प्रतियोगिता में अंडर 6 उम्र ग्रुप में रेयांश ग्रोवर, स्नेह किस्कू, अंडर 8 ग्रुप में मयंक कुमार, अंडर 10 उम्र ग्रुप में सिदरा, अंडर 14 ग्रुप में सदाफ खान विजेता रहे. मुमकिन है फाउंडेशन के सौजन्य से जरूरतमंद खिलाड़ियों के बीच कॉपी, पेन और स्केटिंग किट बांटा गया. रूचि कुजूर ने अपने संदेश में कहा कि अकरम खान और उनके सहयोगी के प्रयास से आज स्केटिंग में हजारीबाग नया मुकाम हासिल कर रहा है. आज अकादमी के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त कर रहे हैं.
रिपोर्ट: शशांक शेखर