Friday, August 8, 2025

Related Posts

दुर्गा सोरेन की 13वीं पुण्यतिथि पर 21 मई को राज्यभर में कार्यक्रमों का आयोजन

Ranchi- झारखंड आंदोलन के अग्रणी योद्धा और झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता स्व. दुर्गा सोरेन की 13वीं पुण्यतिथि 21 मई पर राज्यभर के सभी जिलों में कार्यक्रमों का आयोजन होगा, इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इसकी बागडोर संभाली है सामाजिक संगठन दुर्गा सोरेन सेना (डीएसएस) ने.


दुर्गा सोरेन सेना की केंद्रीय अध्यक्ष जयश्री सोरेन, कार्यकारी अध्यक्ष राजश्री सोरेन और संगठन के अन्य पदाधिकारियों की ओर से कल सुबह साढ़े आठ बजे राजधानी रांची के लोवाडीह स्थित दुर्गा सोरेन चौक पर स्व. दुर्गा सोरेन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी. दुर्गा सोरेन सेना की जिला समितियों की ओर से भी अपने-अपने क्षेत्र में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसके तहत गरीबों के बीच अनाज और मिठाईयों का वितरण, अस्पताल में भर्ती गरीब मरीजों के बीच फल का वितरण और सड़क एवं फुटपाथ पर रहने वाले गरीबों के खिचड़ी का वितरण किया जाएगा.
डीएसएस की ओर से राजधानी रांची स्थित विधायक सीता सोरेन के आवासीय परिसर में पूर्वाह्न 11 बजे एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा, इसके साथ ही झामुमो की ओर से भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है. बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बड़े भाई और झारखंड आन्दोलन के अग्रणी योद्धा दुर्गा सोरेन की कल 13वीं पुण्यतिथि हैं.

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe