रांची: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन रांची मे हो रहा है। यह महोत्सव 6 और 7 सितंबर को अलबर्ट एक्का चौक, मेन रोड पर हो रहा है। रविवार को महोत्सव के संरक्षक संजय सेठ और अध्यक्ष मुकेश काबरा के नेतृत्व में, जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया।
इसका हाइलाइट था दही हांडी फोड़ो प्रतियोगिता, जिसमें एक मटकी में माखन भरकर उसे फोड़ने का प्रतियोगिता था। कार्यक्रम को लेकर संजय सेठ और अध्यक्ष मुकेश काबरा ने बताया कि इस साल ग्यारहवीं बार महोत्सव का आयोजन हो रहा है।6 सितंबर को शाम को 4 बजे, श्रीकृष्ण के बाल गोपाल प्रतियोगिता और झांकी प्रतियोगिता भी आयोजित होंगी। इसमें बच्चे श्री कृष्ण के विभिन्न रूपों में भाग लेंगे।
7 सितंबर को शाम को 5 बजे, दही हांडी फोड़ो प्रतियोगिता, भजन संध्या, और नृत्य नाट्य का मंचन भी होगा। दही हांडी प्रतियोगिता में पुरुष और महिला गोविंदा टीमें भाग लेंगी। महिला गोविंदा के लिए दही हांडी की ऊंचाई 20 फीट होगी, जबकि पुरुष गोविंदा के लिए यह 25 फीट होगी।
इस प्रतियोगिता में पुरुष गोविंदा को 71 हजार प्रथम, 31 हजार द्वितीय, 21 हजार तृतीय पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा, और महिला गोविंदा को 51 हजार प्रथम और 21 हजार द्वितीय पुरस्कार के रूप में प्रदान किया जाएगा। समिति के सदस्यों की अध्यक्षता में, प्रातः हांड़ी लगाने वालों में बहुत सारे लोग उपस्थित थे, जैसे कि संरक्षक संजय सेठ, अध्यक्ष मुकेश काबरा, महासचिव जवाहर तनेजा, सचिव रमेन्द्र कुमार, और अन्य।