Environment को लेकर हमारी सरकार पहले से है सजग

Environment

पटना: बिहार में पर्यावरण को लेकर राज्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। एक कार्यक्रम के दौरान परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि राज्य के स्कूलों में चलने वाली बसों को बंद कर इलेक्ट्रिक बसें चलाने का निर्देश दिया गया था और 10 सितंबर तक का समय दिया गया था। मामले में राज्य सरकार ने इस समय को थोड़ा आगे बढ़ाया है। समय में बढ़ोतरी कारण है राज्य में स्कूल बसों की संख्या जो शायद पहले दिए गए समय में संभव नहीं हो पाता तो फ़िलहाल सरकार ने स्कूल प्रबंधन को समय दिया है।

हमारी सरकार पर्यावरण को लेकर बहुत ही सजग है। बिहार के मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत जल जीवन हरियाली योजना भी बिहार में चल रहा है। इस योजना के तहत राज्य के सभी नदियों और तालाबों को सुरक्षित रखने की दिशा में काम किया जा रहा है साथ ही पौधरोपण भी किया जा रहा है। पर्यावरण को लेकर मुख्यमंत्री बहुत पहले से सजग हैं और राज्य में सभी विभाग जरुरी कदम उठा रहे हैं। हमारी सरकार ने पटना के साथ ही अन्य जिलों में भी सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसें चला रही है ताकि पर्यावरण सुरक्षित रह सके।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब राज्य सरकार ने प्रावधान किया है कि स्कूलों में इलेक्ट्रिक बसें ही चलेगी और बसों में मेडिकल किट और पैनिक बटन इत्यादि की भी व्यवस्था की आवश्यक होगा। वहीं तेजस्वी यादव के एक बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें पहले अपने गिरहबान में झांक कर देखना चाहिए तब दूसरे के बारे में बात करें।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-      Hello, आपकी यात्रा सुरक्षित है न? बिहार पुलिस ने शुरू की ‘सुरक्षित सफर सुविधा’

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

Environment Environment Environment

Environment

Share with family and friends: