Bihar Jharkhand News | Live TV

PACS भी कर सकेंगे एयरलाइंस टिकटों की बिक्री, गृह सह सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा…

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में सहकारिता मंत्रालय की संसदीय परामर्शदात्री समिति की पहली बैठक की अध्यक्षता की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर के किसानों और ग्रामीण क्षेत्र के हित में सहकारिता मंत्रालय का गठन कर ‘सहकार से समृद्धि’ का मंत्र दिया। जल्द ही PACS भी कर सकेंगे एयरलाइंस टिकटों की बिक्री। त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय के गठन का विधेयक जल्द ही संसद से पारित होगा। विश्वविद्यालय बनने के बाद सहकारी क्षेत्र में आने वाले पेशेवरों को तकनीकी शिक्षा, एकाउंटिंग और प्रशासन संबंधी जानकारी व प्रशिक्षण मिल सकेगा।

नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में ‘सहकारी समितियों को सशक्‍त करने के लिए की गई और वर्तमान में की जा रही पहलें’ विषय पर सहकारिता मंत्रालय की संसदीय परामर्शदात्री समिति की पहली बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में केन्द्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल और मुरलीधर मोहोल, समिति के सदस्यों, केन्द्रीय सहकारिता सचिव और सहकारिता मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। समिति ने बैठक में सहकारिता मंत्रालय द्वारा अपनी स्थापना के बाद से सहकारी समितियों को सशक्‍त करने के लिए की गई और वर्तमान में की जा रही पहलों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

बैठक को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर के किसानों और ग्रामीण क्षेत्र के हित में सहकारिता मंत्रालय का गठन कर ‘सहकार से समृद्धि’ का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का मानना है कि सहकारिता के माध्यम से रोजगार सृजन और ग्रामीण क्षेत्र की समृद्धि दोनों संभव है। अमित शाह ने कहा कि देश की आज़ादी के कुछ वर्षों बाद तक सहकारिता आंदोलन मजबूत स्थिति में था, लेकिन बाद में ज़्यादातर राज्यों में यह कमजोर होता गया।

PACS भी कर सकेंगे एयरलाइंस टिकटों की बिक्री

उन्होंने कहा कि केन्द्र में सहकारिता मंत्रालय के गठन के बाद हमने सबसे पहले राज्यों के साथ मिलकर प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (PACS) का डेटाबेस बनाने का काम किया और दो लाख PACS के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस विकसित करने का काम लगभग पूरा हो चुका है और अब देश भर की सहकारी समितियों की क्षेत्रवार जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध है। अमित शाह ने कहा कि PACS के कंप्यूटरीकरण के लिए कदम उठाये गये। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में देश की एक भी पंचायत ऐसी नहीं होगी जहां PACS उपलब्ध नहीं हों।

PACS भी कर सकेंगे एयरलाइंस टिकटों की बिक्री

केन्द्रीय सहकारिता मंत्री ने कहा कि PACS को ‘viable’ बनाने के लिए बनाए गये बायलॉज़ को देश के लगभग सभी राज्यों ने अपनाया है। उन्होंने कहा कि PACS को 20 से अधिक गतिविधियों से जोड़ा गया है और अब वे कॉमन सर्विस सेंटर, जन औषधि केन्द्र सहित अन्य सेवाएं प्रदान करना शुरू कर चुकी हैं। अमित शाह ने कहा कि सहकारिता मंत्रालय ने मौजूदा बजट सत्र में त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय के गठन के लिए विधेयक पेश किया है और जल्द ही संसद से पारित होगा।

उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय के गठन से सहकारी क्षेत्र में आने वाले पेशेवरों को तकनीकी शिक्षा, एकाउंटिंग और प्रशासन संबंधी जानकारी और प्रशिक्षण मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे सहकारी क्षेत्र में प्रशिक्षित मैनपावर उपलब्ध हो सकेगा। केन्द्रीय सहकारिता मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड (NCEL), राष्ट्रीय सहकारी ऑर्गेनिक लिमिटेड (NCOL) और भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड (BBSSL) जैसी सहकारी संस्थाओं का गठन किया गया है, जिससे सहकारी क्षेत्र में निर्यात, ऑर्गेनिक उत्पादों और उन्नत बीजों को बढ़ावा मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि इन पहलों से आगामी कुछ वर्षों में सहकारी क्षेत्र में व्यापक बदलाव देखने को मिलेगा।

अमित शाह ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि कोऑपरेटिव सेक्टर को कॉर्पोरेट सेक्टर के समान ही अवसर उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि सहकारिता मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय, रिजर्व बैंक और आयकर विभाग के साथ मिलकर कॉर्पोरेट सेक्टर और कोऑपरेटिव सेक्टर के लिए टैक्स संरचना को एकसमान बनाने के लिए कदम उठाये हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि देश के सहकारिता क्षेत्र से जुड़े उद्यम कॉर्पोरेट जगत के साथ स्पर्धा के साथ आगे बढ़ेंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सहकार से समृद्धि’ के विजन को साकार करेंगे।

PACS भी कर सकेंगे एयरलाइंस टिकटों की बिक्री

गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने परामर्शदात्री समिति को बताया कि सहकारिता से जुड़े राष्ट्रीय फेडरेशनों के त्वरित विकास के लिए कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड (KRIBHCO), इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (IFFCO), राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) और अन्य फेडरेशनों के साथ रोडमैप बनाने पर कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि आज के समय में PACS रेलवे टिकटों की बुकिंग का काम कर रहे हैं और उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द ही PACS भी एयरलाइंस टिकटों की बिक्री कर सकेंगे।

गुजरात के सहकारी मॉडल का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि आज गुजरात में सहकारिता क्षेत्र में कार्य कर रहीं महिलाओं ने 7.5 लाख करोड़ प्रतिवर्ष की आय अर्जित की है जो अपने आप में एक उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि इन महिलाओं में एक चौथी पास प्रौढ़ महिला भी शामिल थी जिसने 1.16 करोड़ रुपए का मुनाफा अर्जित कर महिला सशक्तिकरण की बहुत बड़ी मिसाल पेश की। अमित शाह ने कहा कि देश में सहकारिता के विकास में क्षेत्रीय असमानता को देखते हुए सरकार सभी राज्यों में एक समान संतुलित विकास लाने के लिए विशेष कदम उठा रही है।

बैठक में समिति के सदस्यों ने देश में सहकारी समितियों का सशक्तिकरण करने संबंधी मुद्दों पर अपने सुझाव दिए और सरकार द्वारा देश की सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने के लिए उठाए गए महत्वपूर्ण कदमों की सराहना की।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  India में आने का ‘यही समय है, सही समय है’, भारत-फ्रांस सीईओ फोरम में PM Modi

Related Articles

Video thumbnail
रांची का सबसे बड़ा होटल अशोक क्यों बना भूत बंगला! वजह बता रहे भीख मांगने को मजबूर हो चुके कर्मचारी
14:32
Video thumbnail
जमशेदपुर, बोकारो, पाकुड़ की प्रमुख खबरें। Jharkhand News। Top News।
03:14
Video thumbnail
काफी डिमांड में है टर्किश मिठाई, चखना है स्वाद तो जाए मोराबादी मैदान में लगे इंडिया इंटरनेशनल में...
03:25
Video thumbnail
Parasnath Hill और जाहेर थान को लेकर फिर आमने-सामने जैन और संथाली समाज, 12 को बलि की घोषणा
06:20
Video thumbnail
नहीं हुई JPSC अध्यक्ष की नियुक्ति, विरोध में कर दिया दाह संस्कार, मुंडवाया सिर और पहुंच गए राजभवन
05:40
Video thumbnail
राष्ट्रपति के झारखंड दौरे को लेकर कितनी हुई तैयारी ? ट्रैफिक रूट में बदलाव, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
07:01
Video thumbnail
बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने News22Scope से की खास बातचीत, चुनाव को लेकर कही बड़ी बात..
12:41
Video thumbnail
Jharkhand Liquor Policy: शराब पीने वालों के लिए 1 अप्रैल से क्या होगा बदलाव देखिए @22SCOPE
04:36
Video thumbnail
सीएम नीतीश से कितने खुश हैं लोग देखिए News 22Scope पर...
22:18
Video thumbnail
चतरा में तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव का CM हेमंत करेंगे उद्घाटन, DC ने बताया....
02:32
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
400,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -