सीतामढ़ी में अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे गृह मंत्री

सीतामढ़ी में अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे गृह मंत्री
सीतामढ़ी में अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे गृह मंत्री

सीतामढ़ी : दिल्ली और सीतामढ़ी के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस को लेकर बिहार के लोगों में गजब का उत्साह है। इसका उद्घाटन शुक्रवार यानी आठ अगस्त को सीतामढ़ी से होगा। इस साप्ताहिक ट्रेन का नियमित संचालन नौ अगस्त से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरू होगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

पुरानी दिल्ली से रवाना होगी अमृत भारत

आपको बता दें कि यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार दोपहर दो बजे पुरानी दिल्ली से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10.45 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। वापसी में यह प्रत्येक रविवार को सीतामढ़ी से चलेगी। यह रविवार को रात 10.15 बजे सीतामढ़ी से रवाना होगी और अगले दिन रात 10:40 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन सीतामढ़ी और दिल्ली के बीच चलेगी और रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, लखनऊ और कानपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी। इस नई रेल सेवा का उद्घाटन आठ अगस्त 2025 को होगा। इस अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह स्वयं सीतामढ़ी से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

यह भी देखें :

अमृत भारत ट्रेन का रूट और समय सारणी

दरअसल, यह उद्घाटन ट्रेन विशेष रूप से ट्रेन संख्या 05599 (सीतामढ़ी-दिल्ली उद्घाटन स्पेशल) के रूप में चलेगी। अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी से 14:30 बजे रवाना होगी और बैरगनिया (15:15), रक्सौल (16:10), नरकटियागंज (17:15), बगहा (18:20), सिसिवा बाजार (19:55), कप्तानगंज (20:30), गोरखपुर (21:30), बस्ती (22:45), गोंडा (00:35), लखनऊ (03:40), कानपुर सेंट्रल (06:00), टुंडला (09:10), गाजियाबाद (12:15) होते हुए 14:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह रूट उत्तर बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम उत्तर प्रदेश के यात्रियों को भी सुलभ आवागमन की सुविधा देगा। इस ट्रेन में कुल 20 डिब्बे होंगे, जिनमें से 11 सामान्य और आठ स्लीपर डिब्बे होंगे। यह ट्रेन 1100 किलोमीटर की यात्रा 20 घंटे 45 मिनट में पूरी करेगी। इस ट्रेन के शुरू होने से बड़ी संख्या में प्रवासी और श्रमिक लाभान्वित होंगे। वे किफायती दरों पर सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा कर सकेंगे। अमृत भारत ट्रेन में स्लीपर और सामान्य श्रेणी के डिब्बे हैं।

यह भी पढ़े : आज बिहार दौरे पर अमित शाह, पुनौरा धाम में रखेंगे मां जानकी की आधारशिला, कहा- ‘मेरे लिए सौभाग्य की बात’…

नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रांची से गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेनें रद्द, यात्रियों को हुई असुविधा

नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रांची से गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेनें रद्द, यात्रियों को हुई असुविधा
नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रांची से गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेनें रद्द, यात्रियों को हुई असुविधा

रांची: दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य होने के कारण रांची से गुजरने वाली करीब आधा दर्जन ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। रेलवे ने यात्रियों को यात्रा से पहले समय सारणी और ट्रेन की स्थिति की पुष्टि करने की सलाह दी है।

रद्द की गई ट्रेनों में हटिया-पुणे एक्सप्रेस (22846) 29 अगस्त और 1 सितंबर को, तथा पुणे-हटिया एक्सप्रेस (22845) 31 अगस्त और 3 सितंबर को रद्द रहेगी।
इसके अलावा, मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस (13425) 30 अगस्त को और सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस (13426) 1 सितंबर को रद्द की जाएगी।
साथ ही, वास्को द गामा-जसीडीह एक्सप्रेस (17321) 29 अगस्त को और जसीडीह-वास्को द गामा एक्सप्रेस (17322) 1 सितंबर को परिचालन से बाहर रहेगी।

रेलवे प्रशासन ने कहा है कि नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य आवश्यक रखरखाव और सुरक्षित संचालन के लिए किया जा रहा है, जिससे भविष्य में ट्रेन संचालन और सुचारू होगा।

राज्यसभा उपचुनाव पर संशय: शिबू सोरेन के निधन के बाद सिर्फ 10 महीने का कार्यकाल शेष

राज्यसभा उपचुनाव पर संशय: शिबू सोरेन के निधन के बाद सिर्फ 10 महीने का कार्यकाल शेष
राज्यसभा उपचुनाव पर संशय: शिबू सोरेन के निधन के बाद सिर्फ 10 महीने का कार्यकाल शेष

रांची: झारखंड से राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के निधन के बाद राज्यसभा की एक सीट रिक्त हो गई है, लेकिन इस सीट के लिए केवल 10 महीने का कार्यकाल शेष होने के कारण उपचुनाव को लेकर संशय बना हुआ है। शिबू सोरेन 22 जून 2020 को राज्यसभा सदस्य निर्वाचित हुए थे और उनका कार्यकाल 21 जून 2026 तक निर्धारित था, किंतु 4 अगस्त 2025 को उनके निधन से यह सीट खाली हो गई।

झारखंड हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता ए. अल्लाम ने बताया कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 147 के तहत राज्यसभा में असामान्य रूप से रिक्त हुई सीट (मृत्यु या इस्तीफा) को भरने के लिए उसी राज्य के निर्वाचक मंडल द्वारा सदस्य चुना जाता है, जो शेष कार्यकाल तक पद पर रहता है। हालांकि, कानून में यह स्पष्ट प्रावधान नहीं है कि यदि कार्यकाल एक वर्ष से कम हो, तो चुनाव नहीं कराया जाएगा, लेकिन चुनाव आयोग के प्रचलन में यह मान्यता है कि इतने कम समय के लिए उपचुनाव कराना प्रशासनिक रूप से अव्यावहारिक और अनुचित माना जाता है।

वरिष्ठ अधिवक्ताओं और राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यदि राजनीतिक समीकरण, शक्ति संतुलन या कोई विशेष परिस्थिति उत्पन्न होती है, तो केंद्र सरकार के आग्रह पर चुनाव आयोग एक वर्ष से कम कार्यकाल के लिए भी उपचुनाव करा सकता है। अतीत में ऐसे कई उदाहरण सामने आ चुके हैं, जहां कम शेष अवधि के बावजूद उपचुनाव कराए गए हैं।

झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत में आंशिक सुधार, अब भी वेंटिलेटर पर

झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत में आंशिक सुधार, अब भी वेंटिलेटर पर
झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत में आंशिक सुधार, अब भी वेंटिलेटर पर

रांची: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य में हल्का सुधार देखने को मिला है। दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, उनके शरीर में मामूली हलचल दर्ज की गई है, लेकिन स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है। मंत्री पिछले छह दिनों से वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।

रामदास सोरेन को 2 अगस्त को घोड़ाबांधा स्थित आवास पर ब्रेन स्ट्रोक आया था। मस्तिष्क में ब्लड क्लॉट के कारण वे अचेत अवस्था में हैं। गुरुवार को पोटका के विधायक संजीव सरदार दिल्ली पहुंचकर मंत्री का हाल जानने के बाद सोशल मीडिया पर लिखा कि उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है।

झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल पाड़ेंगी ने बताया कि यदि स्थिति अनुकूल रही, तो शनिवार को एपनिया टेस्ट किया जाएगा, जिससे मस्तिष्क की कार्यक्षमता का आकलन किया जा सकेगा।

रांची में 150 शराब दुकानों की ई-लॉटरी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 20 अगस्त तक जमा कर सकेंगे फॉर्म

रांची में 150 शराब दुकानों की ई-लॉटरी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 20 अगस्त तक जमा कर सकेंगे फॉर्म
रांची में 150 शराब दुकानों की ई-लॉटरी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 20 अगस्त तक जमा कर सकेंगे फॉर्म

रांची: रांची जिले में 150 देशी और कंपोजिट शराब दुकानों की ई-लॉटरी के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इच्छुक आवेदक 8 अगस्त की सुबह 11 बजे से 20 अगस्त की रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन https://exiselottery.jharkhand.gov.in पोर्टल के माध्यम से किया जा सकेगा।

आवेदन शुल्क और संबंधित दुकान के लिए निर्धारित धनराशि का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, एनईएफटी, आरटीजीएस और आईएमपीएस के जरिए किया जा सकेगा। यह भुगतान 20 अगस्त को रात 11:59 बजे तक विभाग के खाते में पहुंचना जरूरी है, अन्यथा आवेदक ई-लॉटरी में भाग नहीं ले सकेगा।

आवेदकों की सुविधा के लिए रांची जिले में हेल्पडेस्क की स्थापना की गई है, जिससे जुड़ने के लिए मोबाइल नंबर 8252323963 और 9006273990 जारी किए गए हैं। इन नंबरों पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक सामान्य कॉल या व्हाट्सएप मैसेज के जरिए जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

ई-लॉटरी की प्रक्रिया 20 अगस्त को सुबह 11 बजे कंप्यूटर रैंडमाइजेशन के माध्यम से शुरू होगी। इसका ऑनलाइन प्रसारण विभाग की वेबसाइट https://exiselottery.jharkhand.gov.in और रांची जिला के एनआईसी पोर्टल ranchi.nic.in पर उपलब्ध रहेगा। साथ ही, जिला समाहरणालय में भी ई-लॉटरी का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।

झारखंड में मौसम विभाग का येलो अलर्ट: छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, रांची में 68 दिन में 1019 मिमी बारिश

झारखंड में मौसम विभाग का येलो अलर्ट: छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, रांची में 68 दिन में 1019 मिमी बारिश
झारखंड में मौसम विभाग का येलो अलर्ट: छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, रांची में 68 दिन में 1019 मिमी बारिश

रांची: झारखंड में मानसून का असर लगातार तेज होता जा रहा है। मौसम विभाग ने गुरुवार को राज्य के छह जिलों — देवघर, दुमका, जामताड़ा, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज — में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन जिलों के लिए 8 अगस्त को येलो अलर्ट प्रभावी रहेगा। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है।

गुरुवार को राज्य में सबसे अधिक बारिश खूंटी में दर्ज की गई, जहां 35 मिमी पानी बरसा। वहीं, रांची में शाम को 3 मिमी, जमशेदपुर में 30 मिमी और बोकारो में 4 मिमी बारिश हुई। मेदिनीनगर में छिटपुट वर्षा देखने को मिली। पिछले 24 घंटों में पश्चिम सिंहभूम के डुमुरिया में सर्वाधिक 75.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।

इस साल 1 जून से अब तक रांची में 1019.6 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य औसत से 70% अधिक है। झारखंड में पूरे मानसून सीजन (1 जून से 30 सितंबर) में औसतन 1023 मिमी बारिश होती है, जबकि रांची ने यह आंकड़ा सिर्फ 68 दिनों में लगभग पूरा कर लिया है। पूर्वी सिंहभूम में अब तक 1235 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 96% अधिक है।

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगस्त माह में आसमान पर बादल छाए रहेंगे और दोपहर के बाद कहीं-कहीं वज्रपात एवं तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 10 अगस्त को रांची जिले में कुछ इलाकों में तेज बारिश की संभावना भी जताई गई है।

राजन हत्याकांड : पुलिस की कार्रवाई तेज, आरोपियों के घर पर चस्पा किया इश्तेहार

राजन हत्याकांड : पुलिस की कार्रवाई तेज, आरोपियों के घर पर चस्पा किया इश्तेहार
राजन हत्याकांड : पुलिस की कार्रवाई तेज, आरोपियों के घर पर चस्पा किया इश्तेहार

मोतिहारी : मोतिहारी के राजन हत्याकांड में पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। सभी आरोपियों के घरों पर वारंट चिपकाने के बाद अब पुलिस ने कुर्की का इश्तेहार भी चस्पा कर दिया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा है कि आरोपियों के लिए बेहतर होगा कि वे कोर्ट में या पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दें। अन्यथा उनके घरों की कुर्की की जाएगी। घटना महानगरी झंडा से लौटने के दौरान हुई थी। दो गुटों के बीच मारपीट में चाकू लगने से तेलिया पट्टी निवासी राजन की मौत हो गई थी।

इस हत्याकांड में राजा सिंह सहित 9 लोग हैं आरोपी – पुलिस

आपको बता दें कि इस हत्या का आरोप पंच मंदिर रोड निवासी राजा सिंह और अन्य नौ लोगों पर है। आरोपियों में विश्वास जायसवाल, तेलिया पट्टी के अमर साहू उर्फ राजा, अनमोल साहू, सागर कुमार, यश कुमार, हेनरी बाजार के विशाल जायसवाल, बरियारपुर के चंदन कुमार और रमना के रवि कुमार शामिल हैं। पुलिस ने कोर्ट से वारंट हासिल करने के बाद यश कुमार को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद हुआ। अन्य आरोपियों ने आत्मसमर्पण नहीं किया।

यह भी देखें :

पुलिस ने कोर्ट से कुर्की के लिए इश्तेहार लिया और आरोपियों के घरों पर कर दिया चस्पा 

वहीं इसके बाद नगर थाना पुलिस ने कोर्ट से कुर्की के लिए इश्तेहार लिया और आरोपियों के घरों पर चस्पा कर दिया। पुलिस ने डुगडुगी बजाकर और माइक से घोषणा करके आरोपियों के घरों की कुर्की की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपियों को 48 घंटे का समय दिया है। इस अवधि में वे पुलिस या कोर्ट के समक्ष आत्मसमर्पण कर सकते हैं। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो पुलिस उनके घरों की कुर्की करेगी।

पुलिस के एक्शन के बाद अभियुक्त राजा ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

राजन हत्याकांड में मोतिहारी पुलिस के एक्शन के बाद मुख्य अभियुक्त राजा सिंह ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। कल यानी गुरुवार को नगर थाना की पुलिस ने उसके घर कुर्की के लिए इस्तेहार चस्पा किया था। इसके बाद से ही आरोपियों में खलबली मच गई है। कल ही नगर थाना की पुलिस ने उसके घर पर कुर्की के लिए इस्तेहार चस्पा किया था। मालूम हो कि 29 जुलाई की रात करीब 10.30 बजे आसपास महावीरी अखाड़ा जुलूस समाप्ति के बाद बदमाशों ने राजन के सीने में चाकू घोप व लाठी-डड़ा से मार हत्या कर दी थी।

पुलिस के एक्शन के बाद अभियुक्त राजा ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

यह भी पढ़े : चर्चित राजन हत्याकांड : पुलिस ने यश को किया गिरफ्तार

सोहराब आलम की रिपोर्ट

आज बिहार दौरे पर शाह, पुनौरा धाम में रखेंगे मां जानकी की आधारशिला, कहा- ‘मेरे लिए सौभाग्य की बात’

आज बिहार दौरे पर शाह, पुनौरा धाम में रखेंगे मां जानकी की आधारशिला, कहा- 'मेरे लिए सौभाग्य की बात'
आज बिहार दौरे पर शाह, पुनौरा धाम में रखेंगे मां जानकी की आधारशिला, कहा- 'मेरे लिए सौभाग्य की बात'

पटना : केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह आज यानी आठ अगस्त को बिहार के सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में माता जानकी मंदिर परिसर की आधारशिला रखेंगे। अमित शाह सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में मां जानकी मंदिर के शिलान्यास और भूमि पूजन के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। बताया जा रहा है कि 11 महीने में यह मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले से इसे काफी अहम माना जा रहा है। इस खास कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित कई मंत्री व नेता मौजूद रहेंगे।

शाह ने बिहार दौरे से पहले किया भावुक ट्वीट, लिखा- मेरे लिए सौभाग्य की बात

आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा कि शुक्रवार का दिन पूरे देश और विशेषकर मिथिलांचल के लिए अत्यंत सौभाग्य और हर्ष का दिन होने वाला है, जब बिहार के सीतामढ़ी स्थित माता सीता की जन्मभूमि में पवित्र पुनौरा धाम मंदिर एवं परिसर के समग्र विकास की वृहद योजना का शिलान्यास होगा। उन्होंने भावुक ट्वीट करते हुए लिखा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

यह भी देखें :

पुनौरा धाम के लिए खास ट्रेन की भी सौगात

अमित शाह ने आगे लिखा कि साथ ही, यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत ट्रेन को भी स्वीकृत किया है, जिसका शुभारंभ भी होगा।

यह भी पढ़े : पुनौरा धाम मंदिर में चल रही जोर-शोर से तैयारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Ranchi: 16 वर्षों से कार्यरत रसोइया को झारखंड हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, दिया ये आदेश

Ranchi
Ranchi: 16 वर्षों से कार्यरत रसोइया को झारखंड हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत

Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट ने सदर अस्पताल, लोहरदगा में पिछले 16 वर्षों से रसोइया के पद पर कार्यरत शिल्पी कुमारी को बड़ी राहत दी है। न्यायमूर्ति आनंदा सेन की एकल पीठ ने अंतरिम आदेश पारित करते हुए कहा है कि याचिकाकर्ता को न तो सेवा से हटाया जाएगा और न ही उन्हें किसी आउटसोर्सिंग एजेंसी के अधीन कार्य करने के लिए बाध्य किया जाएगा। साथ ही, उन्हें नियमित रूप से वेतन दिए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। मामले की अगली सुनवाई 20 नवंबर 2025 को होगी।

Ranchi: आउटसोर्सिंग के खिलाफ आवाज

याचिका में कहा गया कि शिल्पी कुमारी बीते 16 वर्षों से विभाग में सेवा दे रही हैं, लेकिन अब आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग एजेंसियों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इससे याचिकाकर्ता की भविष्य की नियमित नियुक्ति, आरक्षण, अनुभव वेटेज और आयु में छूट जैसे अधिकार प्रभावित हो सकते हैं।

Ranchi: समान कार्य, समान वेतन की मांग

याचिका में यह भी अनुरोध किया गया कि याचिकाकर्ता को ‘समान कार्य के लिए समान वेतन’ के सिद्धांत के तहत वही वेतन दिया जाए जो विभाग के नियमित रसोइयों को प्राप्त होता है।

Ranchi: अधिवक्ता की दलीलें

याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता चंचल जैन ने दलील दी कि यह मामला उच्चतम न्यायालय द्वारा तय नियमितीकरण के मानदंडों पर खरा उतरता है। अतः याचिकाकर्ता को नियमित नियुक्ति और सभी सेवा लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा अपनाई गई बिचौलिया प्रणाली (आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से नियुक्ति) पूरी तरह अनुचित है। यदि नियुक्ति संविदा या दैनिक वेतनभोगी आधार पर करनी हो, तो यह कार्य राज्य सरकार को सीधे करना चाहिए न कि किसी एजेंसी के माध्यम से।

AMRUT 2.0 के अंतर्गत ‘भुवनम – पानी की खेती” का चयन, झारखंड से एकमात्र स्टार्टअप को मिली मान्यता

स्टार्टअप
झारखंड के लिए गौरव का पल

Desk. भोपाल में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग (UADD), मध्यप्रदेश के तत्वावधान में 6 अगस्त को AMRUT 2.0 पहल के अंतर्गत चयनित 15 नवाचारी स्टार्टअप्स द्वारा पालिका भवन में विस्तृत प्रस्तुतीकरण आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शहरी जल प्रबंधन में नवाचार, मापनीयता और स्थायित्व को बढ़ावा देना रहा। इस उच्चस्तरीय कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन आयुक्त संकेत भोंडवे (आईएएस), मुख्य अभियंता प्रदीप एस. मिश्रा, नगर निगम भोपाल के आयुक्त, UADD के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं सभी चयनित स्टार्टअप्स के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

स्टार्टअप ‘Bhungru Water Conservation’ का चयन

झारखंड के लिए गौरव का विषय यह रहा कि रांची आधारित स्टार्टअप “Bhungru Water Conservation”, जिसे अब “BHUVANAM – पानी की खेती” के नाम से पुनः नामित किया गया है, को राज्य के एकमात्र प्रतिनिधि स्टार्टअप के रूप में चुना गया। इस नवाचार का नेतृत्व रथिन भद्र एवं राजा बागची द्वारा किया जा रहा है, जो झारखंड की स्थानीय जल संकट की पारंपरिक समझ और तकनीकी हस्तक्षेप के समन्वय से यह मॉडल विकसित कर रहे हैं।

“BHUVANAM – पानी की खेती” एक स्वदेशी आधारित भूजल पुनर्भरण तकनीक है, जो वर्षा जल को 300 से 1000 फीट गहराई तक रिचार्ज करती है। इसकी पायलट इकाइयां झारखंड के खूंटी (उलिहातू), रांची और इंदौर में स्थापित की जा चुकी हैं। प्रत्येक इकाई 4,000 से 10,000 घन मीटर जल प्रति वर्ष वर्षा चक्र में संचित करती है, जिससे स्थानीय किसान, छात्र, स्वास्थ्य केंद्र, सुरक्षाकर्मी सहित सैकड़ों लोगों को सीधे लाभ प्राप्त हो रहा है।

इस प्रस्तुति में BHUVANAM की टीम ने परियोजना की अवधारणा, तकनीकी विशिष्टताएँ, कार्यान्वयन रणनीति एवं संभावित प्रभाव पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान सभी दस्तावेजों के साथ “Bhungru” से “BHUVANAM” में हुए नाम परिवर्तन की औपचारिक सूचना संबंधित अधिकारियों को सौंपी गई। विशेष बात यह रही कि झारखंड की इस तकनीक को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा उज्जैन (महाकाल की नगरी) में कार्यान्वयन हेतु चयनित किया गया है, जो मुख्यमंत्री मोहन यादव जी की विधानसभा क्षेत्र है।

मुख्य अभियंता प्रदीप एस. मिश्रा ने कहा, “ऐसे नवाचार शहरी भारत की जल समस्या के दीर्घकालिक समाधान की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे। ‘BHUVANAM – पानी की खेती’ जैसी स्थानीय समझ आधारित तकनीकों को देशभर में अपनाने की आवश्यकता है।”

कार्यक्रम में 15 स्टार्टअप्स को विभिन्न नगरीय स्थानीय निकायों (ULBs) को परियोजनाएँ सौंपने हेतु आमंत्रित किया गया। भारत सरकार द्वारा AMRUT 2.0 के तहत प्राप्त प्रथम किश्त (25%) की धनराशि उन्हीं परियोजनाओं हेतु स्वीकृत की गई है, जिन्हें कोलैबोरेशन पोर्टल पर पूर्व में स्वीकृति प्राप्त है। झारखंड राज्य के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर है, जहां से एकमात्र चयनित स्टार्टअप ने राष्ट्रीय मंच पर जल संरक्षण की दिशा में राज्य की क्षमता एवं नवाचार को दर्शाया है।

फाउंडर्स प्रोफाइल:

रथिन भद्र- राष्ट्रीय स्टार्टअप संघ (ISUA) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पानी की खेती अवधारणा के जनक, जल संरक्षण हेतु कई सरकारी और गैर-सरकारी मिशनों में सक्रिय भूमिका।

राजा बागची – पारंपरिक जल ज्ञान एवं तकनीकी संयोजन में दक्ष, कई ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में परियोजना कार्यान्वयन का अनुभव।