जमशेदपुर : मानगो के निचले इलाकों में पानी की घोर किल्लत है। देशबंधु लाइन की जनता बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहा है जबकि महज आधा किलोमीटर की दूरी पर जलापूर्ति योजना है। इसके बावजूद भी देशबंधु इलाके के लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। पानी और मूलभूत समस्या के मामले को लेकर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने देशबंधु बस्ती का दौरा कर लोगों की समस्या सुनी और अभिलंब समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया। विधायक सरयू राय का कहना है इस मामले में जिला प्रशासन से बात करेंगे और इस बस्ती में मूलभूत सुविधा बहाल हो इसके लिए राज्य सरकार से मिल इस मुद्दे पर ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा।
रोजगार के लिए धरना-प्रर्दशन
पाकुड़: अमड़ापाड़ा लिंक रोड पर स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों ने शिक्षित बेरोजगार युवा मंच के बैनर तले धरना-प्रर्दशन किया। सड़क जाम के कारण कोयला धुलाई का काम पुरी तरह से ठप्प हो गया। प्रर्दशनकारियों ने कोयला खनन की कंपनी वीजीआर के विरुद्ध स्थानीय युवाओं की अनदेखी कर हैदराबाद के लोगों को रोजगार देने का आरोप लगाया। प्रर्दशन कर रहे युवाओं का कहना था कि छोटे-छोटे अकशुल कार्यों के लिए भी हैदराबाद से आदमी लाये जा रहे हैं। प्रर्दशनकारियों ने स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग की।
वैक्सीनेशन में देरी के लिए केंद्र जिम्मेदार- स्वास्थ्य मंत्री
रांचीः झारखंड में अगले कुछ दिनों में एक करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा हो जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की मानें तो केंद्र सरकार की ओर से पर्याप्त संख्या में टीका नहीं मिलने की वजह से टीकाकरण की रफ्तार सुस्त हुई है। कोरोनावायरस की तीसरी लहर की आशंका के बीच स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियों को अंजाम देने में लगा है। वहीं सदर अस्पताल में बच्चों के लिए पीआईसीयू के 27 और एच डी यू के 24 बेड वाले यूनिट का स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि, विशेषज्ञों की ओर से तीसरी लहर में सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चों के होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इसलिए राज्य सरकार अपनी ओर से तैयारियों को अन्तिम रुप देने में लगा है.
झारखंड में वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। सदर अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि, अगर केंद्र सरकार की ओर से राज्य को टीका ही प्राप्त नहीं होगा तो फिर टीकाकरण प्रभावित होना लाजमी है। मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि, जल्द ही राज्य में एक करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा हो जाएगा। करीब 10 लाख लोगों को दूसरी डोज देने का काम पूरा हो गया है। हालांकि, उन्होंने भी माना कि, वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी है।
यह पहला मौका नहीं है जब झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री टीकाकरण की धीमी रफ्तार के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहरा चुके हैं। विभागीय मंत्री को जब भी अवसर मिलता है वो इसका ठीकरा केंद्र पर फोड़ते हैं। खास बात यह है कि, राज्य सरकार की ओर से 9 से 12 कक्षा की स्कूलों को खोलने का आदेश भी जारी कर दिया गया है। ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि संक्रमण का फैलाव तेजी के साथ हो सकता है। हालांकि, विभागीय मंत्री बन्ना गुप्ता इससे इंकार करते हैं। उन्होंने कहा कि, जीवन और जीविका दोनों साथ-साथ चलनी चाहिए।
जज मर्डर मामले का जल्द होगा खुलासा- SIT
धनबाद : बहुचर्चित जज उत्तम आंनद हत्याकांड मामले की जांच में जुटी एसआइटी चार दिनों की जांच पड़ताल और मैराथन बैठकों के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब हुई। एसआइटी चीफ संजय आनंद लाटेकर ने बताया कि पूरे मामले की गहन जांच में पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं, और जल्द ही पुलिस मामले की तह तक पहुंच जायेगी। एडीजी ने पकड़े गये आरोपियों के नार्को टेस्ट कराये जाने की बात से भी इंकार नहीं किया।
उन्होंने कहा कि मामले के खुलासे के लिये जांच में आधुनिकतम तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिनके जरिये पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करेगी। गौरतलब है कि पुलिस आटो के मालिक रामदेव लोहार को भी गिरफतार कर पूछ ताछ कर रही है।
बुलेट सवार युवक की गोली मार हत्या
बिहार : गया जिले के मगध मेडिकल थाना से कुछ ही दूरी पर अहले सुबह एक युवक की गोली मार हत्या कर दी गयी। बोधगया प्रखण्ड का मड़ई गांव निवासी विनय सिंह की अज्ञात बाइक सवार तीन अपराधियों ने युवक को गोली मार दिया। जिसके बाद युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। हालांकि यह घटना किसने और किस वजह से की स्पष्ट नहीं हो पाया है।
अंचलाधिकारी की गाड़ी से टक्कर में बुलेट सवार की मौत
Indonesia’s largest fleet of taxis teams up to beat ride-hailing apps
रियल स्टेट सेक्टर की गुहार, मदद करो सरकार
रांची : कोरोना संक्रमण की वजह से सभी सेक्टर प्रभावित हुए हैं। रियल स्टेट सेक्टर भी इससे अछूता नहीं रहा है, झारखंड में बिल्डर एसोसिएशन ऑफ इंडिया और CREDAI ने सरकार से इस सेक्टर को और रियायत देने की मांग की है। झारखंड में रोजगार देने के मामले में रियल एस्टेट सेक्टर की महत्वपूर्ण भूमिका है। कृषि के साथ- साथ इस सेक्टर में भी बड़ी संख्या में लोग कार्यरत हैं। हालांकि, कोरोनावायरस की वजह से रियल एस्टेट सेक्टर को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। बिल्डर एसोसिएशन ऑफ इंडिया झारखंड चैप्टर के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल कहते हैं कि, सरकार अगर कुछ रियायत नहीं देती है तो और भी बुरे दिन देखने पड़ सकते हैं। उन्होंने सरकार से स्टांप ड्यूटी में कमी और सर्कल रेट कम करने की मांग की है.
बिल्डर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के साथ ही झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी सरकार से रियल एस्टेट सेक्टर को मदद करने की गुहार लगाई है। चेंबर के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि, स्टांप ड्यूटी को कम करने के साथ ही और रियायत देने की भी जरूरत है। सरकार अगर इस दिशा में जल्द कदम नहीं उठाती है तो बिल्डर्स के साथ ही रोजगार को लेकर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है।
बिल्डर बिरादरी की मांग को सत्ताधारी कांग्रेस ने भी दबी जुबान में समर्थन किया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि, कोरोनावायरस से सभी क्षेत्र प्रभावित हुए हैं। लिहाजा इससे रियल इस्टेट सेक्टर भी नहीं बच पाया है। सरकार सीमित संसाधनों के साथ सभी सेक्टर को मदद करने में जुटी है। बिल्डर बिरादरी को भी चाहिए कि, वह प्रदेश के विकास में कदम से कदम मिलाते हुए आगे बढ़े और सीमित संसाधनों का ख्याल रखे।
इस बात में कोई शंका नहीं है कि कोरोनावायरस सभी सेक्टर को प्रभावित किया है ऐसे में राज्य सरकार के लिए भी सीमित संसाधन में सभी को मदद कर पाना मुश्किल हो रहा है बिल्डर बिरादरी को भी इस बात का अंदाजा है कि राज्य सरकार लिमिटेड रिसोर्सेस में काम कर रही है.
फिर बढ़ा कोरोना का खतरा
कोरोना के प्रति बरती गई लापरवाही भारी पड़ सकती है। दक्षिण भारत के कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। केरल के बाद अब कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश में भी इसका असर दिखने लगा है। वहीं भारत के पड़ोसी देशों चीन, पाकिस्तान में भी मामले में तेजी देखी जा रही है। पिछले 24 घन्टे में भारत में कुल 44,230 केस दर्ज किए गए हैं। देश में अब एक्टिव केस की संख्या चार लाख के पार पहुंच गई है। महाराष्ट्र में स्कूल खुलने के बाद सोलापुर जिले में करीब 600 से अधिक छात्र-छात्रा कोरोना पॉजिटिव पाए गए। भारत में अब तक 4,23,217 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है, पिछले 24 घंटे में 555 लोगों की जान गई है।
नतीजों से नाराज छात्रों का राज्यभर में हंगामा
झारखंड बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में बड़ी संख्या में छात्रों को फेल किये जाने के मुद्दे ने तूल पकड़ लिया हैं। पूरे राज्य में छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी हैं, झारखंड में जैक बोर्ड से नाराज छात्रों ने सोमवार को जैक परिसर के बाहर दिनभर हंगामा करने के बाद मंगलवार को भी जैक कार्यालय का घेराव किया। छात्रों के हंगामे को देखते हुए जैक चैयरमैन अरविंद कुमार सिहं ने फेल छात्रों को कंपार्टमेंटल परीक्षा में बैठने का विकल्प दिया मगर छात्र गलती सुधारने की मांग पर अड़े हैं।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से नौंवी के नतीजों के आधार पर दसवीं और 11 के नतीजों के आधार पर प्लस टू का रिजल्ट जारी किया गया हैं, जिसमें बडी संख्या में छात्र फेल घोषित किये गये हैं। फेल छात्रों के कहना है कि नौवीं और ग्यारहवीं की परीक्षाओं में बेहतर नतीजे होने के बाद भी उन्हें फेल घोषित किया जाना जैक बोर्ड की लापरवाही और उनके भविष्य से खिलवाड़ हैं।
धनबाद के लक्ष्मी नारायण महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने कॉलेज के सामनें सर्कुलर रोड पर उतर कर सोमवार को रोड जाम किया था। छात्राओं ने आरोप लगाया कि वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान किसी सेमेस्टर का परीक्षा नहीं लिया गया तो फिर छात्राओं को किस आधार पर फेल कर दिया गया। जमशेदपुर के ग्रेज्युट कॉलेज की है छात्राओं का कहना है कि जब फेल करना था तो एग्जाम कैंसिल क्यों किया गया। छात्राओं ने आगे का विकल्प के लिए के लिए सुधार की मांग की है।
वहीं इस मसले पर जैक की दलील है कि नवीं और ग्यारहवीं के आधार पर दसवीं और बारहवीं के थ्योरी पेपर के अंक जैक के तरफ से दिये गये हैं, मगर प्रैक्टिकल और इंटरनल एसेसमेंट के अंक छात्रों के स्कूल और कालेज की तरफ से दिये गये हैं, जैक बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट के दिये फार्मूले के आधार पर रिजल्ट जारी करने का हवाला देते हुए अपने हाथ खड़े कर दिये हैं, वहीं पूरे राज्य भर के छात्र सुधार की मांग को लेकर आंदोलन पर उतारू हैं, ऐसे में देखनेवाली बात होगी कि राज्य सरकार पूरे मामले का क्या कुछ समाधान निकालती है।
हॉकी टीम की ओलंपिक में हार पर आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी का तंज- भारत का प्रदर्शन दरिद्र जैसा
दिल्लीः टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरूष हॉकी टीम के सेमीफाइनल में हारने पर आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है कि भारत का प्रदर्शन दरिद्र जैसा था। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी है, टोक्यो ओलंपिक में हॉकी के सेमीफाइनल में भारतीय टीम बेल्जियम की टीम से 5-2 से हार गई। इस हार पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पार्टी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने फेसबुक पर एक विवादित पोस्ट लिखी है, उन्होंने लिखा कि टोक्यो में भारत का प्रदर्शन दरिद्र जैसा है। शिवानंद तिवारी ने फेसबुक पर लिखा कि देश की तरक्की के साथ स्पोर्ट्स की तरक्की भी जुड़ी हुई है, मगर टोक्यो ओलंपिक में अगर मेडल तालिका को देखें तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुनिया में भारत किस स्थान पर खड़ा है।
उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में हार गई। गोल का अंतर देखने पर लगता है कि विश्व चैंपियन बेल्जियम के सामने हमारी टीम कमजोर दिखी। ओलंपिक खेलों में मेडल जीनने वाले देशों में की सूची में टॉप-10 में भी नहीं हैं। मेडल तालिका को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुनिया में हम किस स्थान पर खड़े हैं।
सीबीएससी 10वीं का रिजल्ट जारी
सीबीएससी (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन छात्रों ने कक्षा 10वीं के लिए रजिस्ट्रेशन किया था वह अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के पेज पर कक्षा 10वीं के रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर कर दिया गया है।