गया: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में अत्नाकी हमला के बाद पूरे देश में आक्रोश फैला हुआ है। पहलगाम हमला के बाद केंद्र सरकार ने बुधवार की शाम CCS की बैठक की और पाकिस्तान पर कई तरह के प्रतिबन्ध लगाये। केंद्र सरकार के CCS की बैठक में लिए गए निर्णयों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब तक 25 हमले हो गये तब सिंधु जल समझौता रद्द करने का निर्णय क्यों, अगर उसने भारत में घुस कर 25 लोगों की हत्या की तो आप भी घर में घुस कर 2500 लोगों को मारिये तब बहादुरी मानी जाएगी। Pahalgam Attack Pahalgam Attack Pahalgam Attack
राजद विधायक कुमार सर्वजीत ने कहा कि घटना को कौन धार्मिक रंग देता है और कौन नहीं देता है इससे हमें मतलब नहीं है। हमें और पूरे देश को मतलब है कि जिसने हम पर हमला किया और हमारे देश में घुस कर 25 लोगों की जान ली तो प्रधानमंत्री को आप भी पाकिस्तान में घुस कर 2500 लोगों को मारो। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने मोदी को बहुमत इसलिए दिया है कि देश की सुरक्षा कर सकें, देश के जनता की रक्षा हो लेकिन जब कोई घर में घुस कर मारे तो फिर उसके घर में घुस बदला चाहिए। Pahalgam Attack Pahalgam Attack
यह भी पढ़ें – Bihar आगे बढ़ेगा तभी देश आगे बढ़ेगा, मधुबनी में PM ने की CM के कामों की तारीफ…
राजद विधायक कुमार सर्वजीत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वे तो लाश पर राजनीति करते हैं। अभी पहलगाम हमला का बदला लेने का वक्त है तो प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं। इस के साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री के बिहार आने के सवाल पर कहा कि बिहार में उनका स्वागत है, लेकिन ये वही नरेंद्र मोदी हैं जो कभी नीतीश कुमार को पागल कहते थे। ये वही प्रधानमंत्री हैं जो देश में घूम घूम कर कहते थे कि बिहार को शर्मसार कर दिया आज उसी मुख्यमंत्री की बड़ाई करते नहीं थकते हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमला Scripted, RJD ने पुलवामा आतंकी हमला को लेकर कहा….
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट