Saturday, August 2, 2025

Related Posts

पहलगाम आतंकी हमला : बजरंग दल, VHP व व सनातन संघर्ष समिति ने निकाला कैंडल मार्च

सिवान : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में 28 हिंदू पर्यटकों की मौत और एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश है। गुरुवार को सिवानवासियों ने शहर के शिव व्रत साह छठ घाट धर्मशाला से बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद्, सनातन संघर्ष समिति और सिवान के संयुक्त तत्वावधान में एक कैंडल मार्च निकाल कर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए जेपी चौक पर आकर पहलगाम में शहीद हुए हिंदुओं को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए गए और केंद्र सरकार से कार्रवाई की मांग की गई।

पहलगाम आतंकी हमला : बजरंग दल, VHP व व सनातन संघर्ष समिति ने निकाला कैंडल मार्च

पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों ने देश की आत्मा पर किया है कड़ा प्रहार – जन्मेजय कुमार

इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए बजरंग दल के बिहार-झारखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय संयोजक जन्मेजय कुमार ने कहा कि पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हमला कर के भारत की आत्मा पर हमले का दुस्साहस किया है। ये हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है देश के दुश्मनों ने भारत की आस्था पर हमला करने का दुस्साहस किया है। मैं भारत सरकार से मांग करता हूं कि पहलगाम में हमला करने वाले और उसकी साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा दी जाए। सरकार से आग्रह है कि अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। सरकार आतंकियों की पहचान करें और उन्हें ढूंढकर मारे।

यह भी देखें :

इस श्रद्धांजलि सभा व कैंडल मार्च में शामिल हुए कई लोग

इस मौके पर नगर परिषद सभापति सैंपी गुप्ता, उपसभापति किरण गुप्ता, प्रभात रंजन, गिरीश कुमार सिंह, बबलू साह, रंजीत शाही, विनोद, भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी, राजेश श्रीवास्तव, हरेंद्र कुशवाहा, प्रदीप कुमार रोज, कुंदन सिंह, त्रिलोकी पटेल, हैप्पी यादव, जयप्रकाश गुप्ता, नीरज पटेल, अनमोल कुमार, बादल व्याहुत, सनी कुमार अर्जुन कुमार गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, राजन कुमार, रोशन कुमार, मुकेश कुमार जायसवाल, मुकेश कसेरा, चंदन चौरसिया, गणेश कसेरा, मनोज गुप्ता और सौरभ श्रीवास्तव मौजूद थे।

यह भी पढ़े : पहलगाम आतंकी हमला : मारे गए लोगों को आज INDIA गठबंधन के नेता देंगे श्रद्धांजलि…

कुमार रवि की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe