Saturday, September 27, 2025

Related Posts

रीमिक्स फॉल में दर्दनाक हादसा: दो भाइयों की डूबने से मौत, परिवार में छाया मातम

खूंटी: झारखंड के खूंटी जिले के मारंगहादा थाना क्षेत्र स्थित रीमिक्स फॉल में शुक्रवार दोपहर दर्दनाक हादसा हुआ, जहां नदी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान शुभम कुमार सिंह (16) और राजकुमार सिंह (14) के रूप में हुई है। दोनों भाई रांची के अयोध्या पुरी (कोकर) के रहने वाले थे। उनके पिता संजय कुमार सिंह पेशे से चालक हैं, और उनके सिर्फ दो ही बेटे थे।

फॉल घूमने गए थे दोस्त, नहाने के दौरान हुआ हादसा

शुभम और राजकुमार अपने मुहल्ले के छह अन्य दोस्तों के साथ शुक्रवार सुबह एक कार से रीमिक्स फॉल घूमने गए थे। मौज-मस्ती के बाद सभी दोस्त नहाने के लिए नदी में उतरे। इसी दौरान सबसे छोटा राजकुमार अचानक गहरे पानी में डूबने लगा

भाई को बचाने में शुभम ने भी गंवाई जान

राजकुमार को डूबता देख उसके बड़े भाई शुभम कुमार सिंह ने उसे बचाने की कोशिश की। लेकिन छोटे भाई को बचाने के दौरान वह खुद भी गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। बाकी दोस्त घबरा गए और हो-हल्ला मचाने लगे

स्थानीय लोगों ने की बचाने की कोशिश

दोस्तों की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत राजकुमार को पानी से बाहर निकाला, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल था और सांस नहीं ले पा रहा था। उसे बुंडू के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

तीन घंटे बाद निकाला गया शुभम का शव

ग्रामीणों और स्थानीय गोताखोरों ने लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद शुभम को भी पानी से बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी भी मौत हो चुकी थी। इस घटना से परिवार में मातम छा गया है।

इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर है, और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से नदियों और जलप्रपातों में सावधानी बरतने की अपील की है

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe