मृतक के आश्रितों को 4-4 लाख रूपये की मदद
Highlights
बिहार : बिहार में वज्रपात से 25 लोगों की दर्दनाक मौत- बिहार में मौसम विभाग ने बारिश के मामले में लगातार अलर्ट जारी किया है और लोगों को घर से बाहर निकलने से रोकने की अपील की है। आज भी कई जिलों में तेज आंधी और बारिश हुई है।
इस दौरान विपरीत वातावरण के कारण ठनके भी गिरे। वज्रपात की वजह से बिहार में 25 लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने आज इस मौत की संख्या को 25 बताया है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, बांका और बक्सर में 2-2, भागलपुर, रोहतास, जहानाबाद, औरंगाबाद, और जमुई में 1-1 व्यक्ति की मौत वज्रपात के कारण हुई है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त की है और मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रूपये का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। सीएम नीतीश ने कहा कि वे इस आपदा की घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ हैं और लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम में सतर्क रहें।
बिहार में वज्रपात से 25 लोगों की दर्दनाक मौत
वज्रपात से बचने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग और मौसम विभाग द्वारा समय-समय पर अलर्ट जारी किए जा रहे हैं और कई सुचनाएं भी जारी की जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने उन सूचनाओं का पालन करने की बात कही है। उन्होंने भी कहा है कि खराब मौसम में लोग अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें।
घर से बाहर निकलने से बचें। वैसे ही, रोहतास में वज्रपात के कारण कुल 6 लोगों की मौत हुई है, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। अनुमानित जानकारी के अनुसार, करगहर में विमला देवी, रोहतास थाना के नागाटोली में राजकुमारी देवी, दावथ में रंजन सिंह यादव, काराकाट के वेनसागर में कामता ठाकुर, काराकाट के हरिहरपुर में बाल्मीकि सिंह, सूर्यपुरा के पड़रिया में पप्पू कुमार और 78 वर्षीय बुजुर्ग कामता शर्मा की मौत ठनका गिरने के कारण हुई है।