कटिहारः फाइन आर्ट के महारथी संदीप की खुबी है कि पलक झपकते ही आपकी तस्वीर कैनवस पर उकेर देगा और वह भी पूरी सजीवता के साथ. उनकी बनाई गई तस्वीर बिहार के प्रशासनिक और राजनीतिक महकमें में सुर्खियां बटोर चुकी है.
अब संदीप की प्रतिभा को सम्मान देते हुए उन्हे कटिहार स्थित देश का सबसे बड़ा पक्षी अभ्यारण गोगाबिल झील का सौन्दर्यीकरण और तैल चित्र के माध्यम से सुसज्जित करने की जिम्मदारी दी गई है. इस नई जिम्मेदारी से संदीप बेहद उत्साहित हैं.
संदीप कहते हैं कि किसी व्यक्ति विशेष का लाइव आर्ट बनाने में महज 5 से 10 मिनट का समय लगता है. इसके पहले कई दिग्गजों की तस्वीर उकेर चुके हैं. ऐसे ही एक सार्वजनिक समारोह में पूर्णिया के कमिश्नर राहुल रंजन महिवाल की तस्वीर बनाकर तौहफा में दिया था.