Pakur: जिले के महेशपुर प्रखंड के राजापुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक किसान के खेत में लगे सिंचाई पंप से अचानक फुफकारने की आवाज आने लगी। किसान ने तुरंत आसपास के ग्रामीणों को बुलाया और मामले की सूचना वन विभाग की टीम को दी।
Pakur: 5.5 फीट लंबे कोबरा का रेस्क्यू
सूचना मिलते ही महेशपुर वन क्षेत्र कार्यालय से टीम मौके पर पहुंची। टीम के सदस्य अशरफुल शेख ने सूझबूझ और सावधानी से करीब 5.5 फीट लंबे कोबरा सांप को सफलतापूर्वक रेस्क्यू (बचाव) किया। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली, क्योंकि यह कोबरा खेत के पास बने पंप के पाइप के अंदर छिपा हुआ था। बताया जा रहा है कि यह कोबरा लगभग 14 साल पुराना है। वन विभाग की टीम ने कोबरा को सुरक्षित रूप से जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया।
वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि कहीं भी सांप या वन्यजीव दिखाई दें, तो खुद से कार्रवाई न करें। तुरंत नजदीकी वन विभाग कार्यालय या कंट्रोल रूम को सूचना दें, ताकि जानवर और इंसान दोनों सुरक्षित रहें।
Highlights




































