पाकुड़ः बंद घरों को चोर बना रहे निशाना, 1 महीने में कई घरों में हुई चोरी, पुलिस की बढ़ी चुनौती

पाकुड़ः बंद घरों को चोर बना रहे निशाना, 1 महीने में कई घरों में हुई चोरी, पुलिस की बढ़ी चुनौती

जिले में चोरों का बंद पड़े घरों को निशाना बनाने का सिलसिला जारी है. चोरों ने 1 महीने में कई घरों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी कॉलोनी की है. जहां चोरों ने आलोक कुमार सिंह के बंद मकान से 3.5 लाख के जेवर और 2 लाख कैश ले उड़े. कुल मिलाकर 6 लाख की चोरी होने की बात बताई जा रहीं हैं.

पाकुड़ः बंद घरों को चोर बना रहे निशाना, 1 महीने में कई घरों में हुई चोरी, पुलिस की बढ़ी चुनौती

इसे भी पढ़ेंः पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को कोर्ट में किया गया पेश, मिली एक दिन की रिमांड

पाकुड़ः बंद घरों को चोर बना रहे निशाना, 1 महीने में कई घरों में हुई चोरी, पुलिस की बढ़ी चुनौतीबंद घरों को चोर बना रहे निशाना

मकान मालिक ने बताया कि घर में रुपए और जेबरात रखा हुआ था. मैं रेलवे में नौकरी के सिलसिले में कोलकाता गई हुई थी. परिवार का कोई भी सदस्य घर पर नहीं थे. चोरों ने इस घटना को देर रात करीब एक बजे के बाद अंजाम दिया है. चोरों ने रखा रूपया और कीमती जेवर को लेकर फरार हुए हैं. सीसीटीवी में  पाया गया कि चोर नाकाबपोश थे और उसके पास कट्टा भी था. चोर अपने साथ सीसीटीवी के डीबीआर भी लेकर फरार हुए हैं. चोरी की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच कर रही है.

पाकुड़ः बंद घरों को चोर बना रहे निशाना, 1 महीने में कई घरों में हुई चोरी, पुलिस की बढ़ी चुनौती

लगातार चोरी की घटना सामने आ रही है. इसलिए पुलिस शहर के चौक चौराहों व गली मुहल्लों में रात-रात अभियान चला रहे हैं. जिसके तहत पुलिस द्वारा पैदल फ्लैग मार्च किया जा रहा है. साथ ही गलियों में क्यू आर कोड भी लगाया जायेगा.

Share with family and friends: