Pakur News: पाकुड़ के नगर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. मिली जानकारी के अनुसार यह घटना दुमका-पाकुड़ मुख्य सड़क के शहरकोल के पास हुई है. इस हादसे में एक महिला की जान चली गई है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एक युवक और महिला बाइक से जा रहे थे.
इस दौरान एक अनियंत्रित तेज रफ्तार हाईवे ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी ,जिससे हादसे में बाइक पर बैठी लगभग 26 वर्षीय महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल भेज दिया. पाकुड़ से संजय सिंह की खबर…

