Pakur: जिले में एक व्यक्ति को बेरहमी से पीटाने का मामला सामने आया है। पिटाई के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सेज गांव की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने दो महिला को हिरासत में लिया है। दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। साथ ही शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
Highlights
Pakur: दो साल पहले हुई थी शादी
बताया जा रहा है कि दो साल पहले युवक की शादी हुई थी। शादी के तीन महीने के बाद ही पत्नी से अनबन हो गई और साथ छोड़ दिया। इस बीच युवक दो साल तक दूसरे राज्य में काम किया और फिर घर लौट आया। कल रात जब उसकी पत्नी सेज गांव में किसी रिश्तेदार के घर आई तो युवक उससे मिलने गया। उसी दौरान वह घटना घटी। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।