Palamu : पलामू के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल के कैदी वार्ड से कैदी भागने मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। अब उनकी जगह पर कैदी वार्ड की सुरक्षा में नए जवानों को तैनात किया गया है।
Highlights
ये भी पढ़ें- Dhanbad : संदिग्ध स्थिति में गोली लगने से विवाहिता की मौत, जांच में जुटी पुलिस…
Palamu : कैदी वार्ड से पुलिस को चकमा देकर भागा कैदी
बताते चलें कि एक हत्या के आरोप में ऋषिकेश दुबे दिसंबर 2023 से पलामू सेंट्रल जेल में बंद था। इसी बीच 10 दिन पहले मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल के कैदी वार्ड में हत्या का आरोपी ऋषिकेश दुबे को बीमारी की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था। निलंबित तीनों पुलिसकर्मी मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल के कैदी वार्ड की सुरक्षा में तैनात थे।
ये भी पढ़ें- Giridih : आधार कार्ड बनाने में फर्जीवाड़ा, दुकान सील, संचालक हिरासत में…
जिसके बाद 7 फरवरी को अस्पताल के कैदी वार्ड से आरोपी ऋषिकेश दुबे फरार हो गया था। जिसके बाद सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया था। टीम ने जांच के दौरान तीनों पुलिसकर्मियों की लापरवाही पकड़ी थी। इसी बीच गुरुवार को एसपी रीष्मा रमेशन ने भी कैदी वार्ड का जायजा लिया था।