देवघर में सजेगा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार, सांसद निशिकांत दुबे ने किया हनुमंत कथा का आयोजन

देवघर में सजेगा धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार

देवघर: प्रख्यात कथा वाचक सह बागेश्वर पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री 14 से 15 मार्च तक मौजूद रहेंंगे और वहां भक्ति की बयार बहेगी.

धीरंद्र शास्त्री की लोकप्रियता को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एक ओर झारखंड पुलिस के जवान पंडाल में मौजूद रहेंगे वहीं दूसरी तरफ बाबा की अपनी सिक्योरिटी भी कथा वाचन के दौरान मौजूद रहेगी.

बाबा बागेश्वर के कथा का आयोजन गोड्‌डा सांसद निशिकांत दुबे की तरफ से किया गया है. इस हनुमंत कथा के लिए कॉलेज ग्राउंड में भव्य पंडाल बनाया जा रहा है जिसकी तैयारी अंतिम चरण में हैं  पंडाल भी ऐसा बनाया जा रहा है कि चाहे कितनी भी हवा चले, इसका असर पंडाल में बैठे श्रद्धालुओं पर नहीं होगा.

कालेज ग्राउंड में 50 हजार श्रद्धालुओं के बैठने के लिए भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. लेकिन ज्यादा श्रद्धालुओं की उपस्थिति हो सकती है, इसको ध्यान में रखते हुए दो और पंडाल बनाए जा रहे हैं.

जिससे अगर बड़ी संख्या में भी श्रद्धालु इकट्ठा होते हैं तो उन्हें बैठने में दिक्कत न हो.पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमान कथा की शुरुआत 14 मार्च को होगी इस दिन कथा का समय दोपहर से होगा.

कथा के संयोजक डॉ निशिकांत दुबे धर्मेंद्र ने बताया कि पहले दिन देवघर के वरिष्ठ नागरिक और आम जनमानस दीप प्रज्ज्वलित करके कथा का शुभारंभ करेंगे.15 मार्च की सुबह से दिव्य दरबार लगाया जाएगा. इसमें बाबा अपने भक्तों की समस्या सुनने के साथ पर्चे भी निकालेगें.

 

 

Share with family and friends: