Pandra Loot Case Solved : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चार अपराधी गिरफ्तार

Pandra Loot Case Solved : रांची के पंडरा में 13 लाख की लूट: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चार अपराधी गिरफ्तार

रांची: Pandra Loot Case Solved – रांची के पंडरा में 13 लाख की लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने रांची और रामगढ़ से एक महिला समेत कुल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

वहीं, घटना में शामिल दो अन्य अपराधियों की तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस ने जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की योजना बनाई है।

Video Report : ठांय ठांय कर लूट ले गये 13 लाख, 3 दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ

Pandra Loot Case Solved :

यह घटना 30 दिसंबर की है, जब ओटीसी मैदान के पास स्थित आईसीआईसीआई बैंक के समीप तीन अपराधियों ने दिन-दहाड़े आशीर्वाद आटा के कैशियर सुमित गुप्ता से 13 लाख रुपये लूट लिए थे।

अपराधियों ने पहले सुमित पर हमला किया था, लेकिन जब बगल में बैठे सुमित कुमार नामक युवक ने बचाने की कोशिश की, तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी। इसके बाद पुलिस ने घटना में शामिल अपराधियों के फोटो जारी कर 20 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी।

Share with family and friends: