रांची के ओरमांझी प्रखंड में लकड़बग्घे के हमले से दहशत फैल गई। डहू गांव में किसान के घर घुसकर 8 भेड़ों को मार डाला। मुआवजे की मांग।
Hyena Attack रांची: रांची जिले के ओरमांझी प्रखंड अंतर्गत डहू गांव में शनिवार रात लकड़बग्घे का कहर देखने को मिला। जंगली जानवर ने किसान रामचंद्र महतो के घर में घुसकर 8 भेड़ों को मार डाला। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और लोग रात में घर से बाहर निकलने से डर रहे हैं।
Key Highlights
ओरमांझी के डहू गांव में लकड़बग्घे ने 8 भेड़ों को मार डाला
किसान के घर में घुसकर किया गया हमला
भेड़ पालन पीड़ित परिवार की मुख्य आजीविका
पहले भी इलाके में बकरियों पर हो चुका है हमला
मुआवजे के लिए अंचल अधिकारी को दिया गया आवेदन
Hyena Attack: भेड़ पालन ही था परिवार की आजीविका
पीड़ित किसान रामचंद्र महतो ने बताया कि भेड़ पालन ही उनके परिवार की जीविका का मुख्य साधन था। एक ही रात में 8 भेड़ों के मारे जाने से परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
Hyena Attack: पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
ग्रामीणों के अनुसार इससे पहले भी ओरमांझी के रीगा टोली इलाके में दर्जन भर बकरियों का शिकार लकड़बग्घा कर चुका है। बावजूद इसके वन विभाग की सक्रियता नहीं दिखी। घटना के बाद अंचल अधिकारी को मुआवजे के लिए आवेदन दिया गया है और ग्रामीणों ने वन विभाग से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है।
Highlights


