पूर्व नगर परिषद चेयरमैन की गोली मारकर की हत्या, पप्पू के थे करीबी

पूर्व नगर परिषद चेयरमैन की गोली मारकर की हत्या, पप्पू के थे करीबी

पूर्णिया : बिहार में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। सरकार की क्राइम पर बिल्कुल ही कंट्रोल नहीं देखने को मिल रहा है। आए दिन बिहार सहित पटना में लगातार क्राइम की घटना देखने को मिल रहा है। ताजा घटना बिहार के पूर्णिया जिले से आ रही है। पूर्णिया में बुधवार की देर शाम बदमाशों ने कसबा नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन अवधेश यादव को गोली मारकर हत्या कर दी। गोली उनके घर के ठीक सामने ही पीछे से सिर में मारी गई है। गोली मारने की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना के बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उनकी स्थिति नाजुक बताई। घंटे भर की कोशिशों के बाद भी अवधेश यादव की जान नहीं बची और डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी। मामला कसबा थाना क्षेत्र का है. वहीं, बता दें कि कसबा के पूर्व चेयरमैन अवधेश यादव पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के करीबी माने जाते हैं।

घटना को लेकर परिजनों ने दी जानकारी

आपको बता दें कि घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि बुधवार की रात करीब 8:15 बजे किसी ने कॉल कर तिनपनियां उनके आवास के बाहर बुलाया। जहां पहले से घात लगाए बदमाशों ने उनके सिर के पीछे गोली मार दी। दो की संख्या में बाइक सवार बदमाश आए थे जो वारदात को अंजाम देकर फोरलेन से अररिया की तरफ भाग गए। वहीं, घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

अस्पताल में समर्थकों की जुटी भीड़

घटना की सूचना मिलते ही कसबा थाना की पुलिस अस्पताल पहुंच कर जांच में जुट गई। उधर, मौत की खबर सुनते सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक अस्पताल के बाहर पहुंच हो गए और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह पहले कसबा नगर परिषद के अध्यक्ष थे, लेकिन इस बार उनके चचेरे भाई की पत्नी छाया कुमारी अध्यक्ष बनी हैं। चुनाव में वह भी खड़े थे, लेकिन बाद में उन्होंने समर्थन दे दिया था। हत्या के पीछे जमीन विवाद को भी बड़ा कारण माना जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की हर बिंदु पर जांच कर रही है।

यह भी पढ़े : पूर्णिया लूटकांड के बाद पटना के तमाम ज्वेलरी दुकानों में पुलिस अधिकारियों ने की जांच

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: