मधेपुरा के मुरलीगंज में पीड़ित परिजनों से मिले पप्पू यादव

मधेपुरा : मधेपुरा में सोए अवस्था में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हालांकि इस मामले की तफ्तीश में पुलिस जुटी है। लेकिन हत्या के पीछे बुजुर्ग की पोती का प्रेम-प्रसंग से तार जुड़ा है। मामला मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रजनी पंचायत के वार्ड संख्या-16 मिलिक टोला का है। बताया जा रहा है कि चार पांच दिन पहले बुजुर्ग के नाबालिक पोती की अपहरण हुआ था और पुलिस को इसकी लिखित सूचना दी गई थी। लेकिन मुरलीगंज पुलिस ने बच्ची की बरामदगी को लेकर दो दिन का समय मांगा था और थाना में मामला दर्ज नहीं की गई थी।

इस सनसनीखेज घटना के बाद आज पीड़ित परिजनों से मिलने मुरलीगंज के रजनी गांव जाप सुप्रीमो पप्पू यादव पहुंचे। पीड़ित परिजनों से मिलकर न्याय का भरोसा दिया। जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने मधेपुरा एसपी से बात कर सभी आरोपियों को जल्द स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलवाने का मांग भी की। बता दें कि इस दौरान जाप सुप्रीमो बिहार के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि हर जगह पुलिस नियम कानून को ताख पर रखकर कार्य कर रही है।

अगर बच्ची की अपहरण मामले में थानेदार की होती कार्रवाई तो आज इस बुजुर्ग की हत्या नहीं होती।  भले हीं मामला प्रेम-प्रसंग जुड़ा क्यों नहीं हो। जब परिजन थाना में लिखित आवेदन दिया तो थानेदार को तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए थी। उन्होंने पुलिस के आलाधिकारी से तत्काल बच्ची की बरामदगी और आरोपी को न्याय दिलाने की मांग की है। जरा आप भी सुनिए क्या कुछ बता रहे हैं।

वहीं पुलिस के दबाव में इस बीच घटना से करीब तीन चार घंटा पूर्व गांव में सदानंद नमक व्यक्ति के दरवाजे पर आरोपी नरेश दास और गुलाब दास के द्वारा पंचायत बुलाई गई। जिस पंचायत में बुजुर्ग और इनके पुत्र नहीं पहुंचा। बताया जा रहा है गांव के हीं नरेश दास और गुलाब दास लालटून दास के भांजे से बुजुर्ग के पोती का प्रेम-प्रसंग मामले की तार जुड़ा था। वहीं घटना के बाद अब परिजन गांव हीं नरेश दास, गुलाब दास और लालटून दास पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

राजीव रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: