पटना: बड़ी खबर बिहार के राजनीतिक गलियारे से है जहां से खबर आ रही है कि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष PAPPU YADAV अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय करेंगे। पिछले कई दिनों से खबर आ रही है कि पप्पू यादव पूर्णिया सीट से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस भी लगातार कोशिश कर रही है और महागठबंधन में सीट शेयरिंग में पूर्णिया सीट की मांग कर रही है।
बीती रात पप्पू यादव ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव एवं तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी। लालू से मुलाकात की खबर पप्पू यादव ने स्वयं एक्स पर पोस्ट कर दी। राजनीतिक जगत में कहा जा रहा है कि पप्पू यादव अब अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर और फिर कांग्रेस के टिकट पर पूर्णिया से चुनाव लड़ेंगे। आपको बताते चलें कि पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन पहले से ही कांग्रेस में हैं और अभी राज्यसभा की सदस्य हैं।