क़टिहार: महागठबंधन के सभी नेता एक तरफ एकजुटता की बात तो करते हैं लेकिन मुख्यमंत्री के चेहरा पर अभी भी खींचतान चल रही है। अब तक तो महागठबंधन के कई नेताओं ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा बताया लेकिन बीते दिनों तेजस्वी यादव ने खुद को 2025 विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की तेजस्वी के चेहरे पर सहमति नहीं दिख रही है। CM CM CM CM
कांग्रेस के बिहार प्रभारी बार बार यह दुहरा रहे हैं कि अभी सीट शेयरिंग और मुख्यमंत्री के चेहरा पर कोई चर्चा ही नहीं हुई तो फिर किसी एक को कैसे मान लें। महागठबंधन के सभी दलों के शीर्ष नेतृत्व इस मुद्दे पर बैठेंगे और फिर निर्णय लिया जायेगा। अब इस मामले पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने भी बिहार कांग्रेस नेतृत्व के सुर में सुर मिलाया है।
यह भी पढ़ें – हर परिस्थिति में किसानों के साथ खड़ी है Double Engine की सरकार, सभी डीएम कर रहे हैं…
पप्पू यादव ने कटिहार में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि महागठबंधन में 40 लोग मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं। मैं भी मुख्यमंत्री पद का दावेदार हूं। इस दौरान पप्पू यादव ने किसी का भी नाम लिए बगैर कहा कि इस मामले में अभी कुछ भी नहीं कहना चाहते हैं, हम तो खुद ही मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं। इस दौरान पप्पू यादव जन सुराज की रैली पर भी तंज कसा और कहा कि यह प्रशांत किशोर का फ्लॉप शो था जो बिहार में वैसे भी नहीं चलने वाली थी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Gaya: झोपड़ी में रहने वाले महादलित परिवारों की बदल गई किस्मत, इस संस्था ने…
कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट