सिमडेगा में पारा शिक्षक हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

सिमडेगा

सिमडेगा. पुलिस में जलडेगा के बागेटोली में पारा शिक्षक हत्याकांड में 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि 31 मार्च 2024 की सुबह में सूचना मिली कि जलडेगा थाना अन्तर्गत बागेटोली सड़क के नीचे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है।

सिमडेगा में पारा शिक्षक हत्याकांड का खुलासा

इस सूचना पर पुलिस तुरन्त घटनास्थल पर पहुंची। शव का सीनाख्त तुरलेन लुगून करमापानी निवासी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक का भतीजा योतम लुगून के द्वारा आपसी विवाद में पत्थर से सिर पर मारकर हत्या कर दी गयी है।

इस घटना के संदर्भ में मृतक के पत्नी एडलीन लुगून के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी अभियुक्त योतम लुगून को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है। अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि 30.03.2024 की रात्री में केवल इन्हीं के द्वारा इस घटना को अंजाम देने की बात बताया है तथा अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर को बरामद किया गया है।

Share with family and friends: