पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की तरफ से राजधानी पटना के बापू सभागार में महासंकल्प सम्मेलन का आयोजन किया गया। समेलन को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सह रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार की सरकार पर जम कर हमला किया। इस दौरान पारस ने घोषणा की कि अब वह एनडीए का हिस्सा नहीं रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर वह बिहार की सभी 243 विधानसभा सीट पर अपनी तैयारी कर रहे हैं। Paras Paras Paras Paras Paras
पशुपति पारस ने कहा कि हम सभी जिलों का भ्रमण कर रहे हैं और अब तक 22 जिलों में घूम चुके हैं। अधिकतर लोग सरकार बदलने की तैयारी में हैं। हम सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम हैं। इस दौरान पशुपति पारस ने नीतीश सरकार समेत केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर भी हमला किया और कहा कि ये लोग दलित विरोधी हैं। इस दौरान पशुपति पारस ने बिहार में सत्ता परिवर्तन का दावा किया।
यह भी पढ़ें – ‘खेल के रंग, बिहार के संग’, India के खेल क्षेत्र में एक नया स्वर्णिम अध्याय लिखने के लिए तैयार है बिहार
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रालोजपा संसदीय बोर्ड अध्यक्ष सूरजभान सिंह ने भी बड़ी बात कह दी। सूरजभान सिंह ने कहा कि हम तो दिवंगत रामविलास पासवान जी के समय से पार्टी में हैं। मैं अभी भी वहीं हूं जहां रामविलास पासवान ने मुझे छोड़ा था। आज पारस जी के परिवार में टूट हुआ है इसके बारे में वही बताएँगे। मेरी तबियत ठीक नहीं है इसलिए अभी ज्यादा कुछ नहीं कहूँगा लेकिन बहुत जल्दी ही सबकी पोल खोलूँगा। मैं चाहता हूं कि यह परिवार एक बार फिर से एकजुट हो जाये।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Smart City शहरों में चला रहें हैं वाहन तो हो जाएं सावधान, अगर ऐसा नहीं किया तो…
पटना से अंशु झा की रिपोर्ट