Paris Olympic : नीरज चोपड़ा ने गोल्ड से चूककर भी बना दिया रिकार्ड, लगा बधाइयों का तांता, गोल्ड जीतने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी को पीएम शरीफ ने दिए महज 3 लाख

अरशद नदीम

डिजीटल डेस्क : Paris Olympicनीरज चोपड़ा  ने गोल्ड से चूककर भी बना दिया रिकार्ड, लगा बधाइयों का तांता, गोल्ड जीतने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी को पीएम शरीफ ने दिए महज 3 लाख। भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में  गोल्ड मेडल से भले ही चूक गए लेकिन रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया। वह लगातार दूसरे ओलंपिक में पदक जीतने में सफल रहे और आजाद भारत के पहले एथलीट बन गए। बीते 8 अगस्त को खेले गए फाइनल मुकाबले में नीरज 89.45 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम 92.97 मीटर के थ्रो के साथ शीर्ष पर रहे और स्वर्ण पदक जीता। लेकिन गोल्ड मेडल जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम की जीत के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ जमकर पाकिस्तानियों की ओर से ही ट्रोल हो रहे हैं क्योंकि भारतीय रुपये में उन्होंने अपने स्वर्ण पदक विजेता को महज 3 लाख रुपये देने की घोषणा की।

अरशद नदीम के मामले में पाकिस्तानी सरकार और पीएम की खूब हो रही फजीहत, सिंध सरकार देगी 1.5 करोड़

पेरिस ओलंपिक 2024 के पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने हैरतअंगेज कारनामा करते हुए जैवलिन थ्रो के फाइनल में 92.97 मीटर का थ्रो किया और ओलंपिक में पाकिस्तान के 32 साल के मेडल के सूखे को न केवल खत्म किया बल्कि सीधे गोल्ड मेडल दिलाया। पाकिस्तान ने इससे पहले 1992 के बार्सिलोना ओलंपिक में हॉकी का ब्रॉन्ज मेडल जीता था। अरशद नदीम की ऐतिहासिक जीत के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उन्हें बधाई देते हुए एक तस्वीर शेयर की और वो जमकर ट्रोल होने लगे। उस तस्वीर में शहबाज शरीफ उन्हें 10 लाख पाकिस्तानी रुपये (करीब 3 लाख भारतीय रुपये) देते हुए दिख रहे हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने सोचा भी नहीं होगा कि उनकी इतनी फजीहत हो जाएगी। पाकिस्तानी फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट पर जमकर खरी-खरी सुनाई और क्रेडिट चुराने का आरोप लगाया कि  शहबाज शरीफ को ऐसी तस्वीर शेयर करने के लिए शर्म करना चाहिए। बता दें ये तस्वीर मई 2024 की है। अरशद नदीम फिलहाल पेरिस में हैं। यानी ओलंपिक में जाने से पहले उन्हें केवल 3 लाख रुपए दिया गया था। हालांकि, पेरिस में गोल्ड मेडल जीतने के बाद उनके लिए पाकिस्तान की सिंध सरकार ने पुरस्कार का ऐलान किया है। पाकिस्तान की केंद्र सरकार ने भले ही अरशद नदीम पर ध्यान नहीं दिया और उन्हें केवल 3 लाख का मामूली समर्थन दिया था। अब सिंध की राज्य सरकार ने उनके लिए 5 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (करीब 1.5 करोड़ भारतीय रुपये) पुरस्कार का ऐलान किया है।

अरशद नदीम ने हासिल कीं कई उपलब्धियां

अरशद नदीम ने पेरिस में केवल पाकिस्तान का इंतजार ही खत्म नहीं किया। उन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर कई उपलब्धियां भी हासिल की। उन्होंने 92.97 मीटर थ्रो के साथ 16 साल पुराने ओलंपिक रिकॉर्ड को तोड़ा। पाकिस्तान के लिए व्यक्तिगत इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी भी बने। अरशद ने एशिया का रिकॉर्ड भी तोड़ा। उनसे पहले सिर्फ ताइवान के चाओ त्सुन चेंग ने 91.36 मीटर का थ्रो किया था। उन्होंने अक्टूबर 1993 में ये रिकॉर्ड बनाया था। अब 31 साल बाद अरशद नदीम ने उनका रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इससे पहले पाकिस्तान ने ओलंपिक में 1984 में गोल्ड मेडल जीता था। जैवलिन थ्रो के फाइनल मुकाबले में नदीम ने पांच लीगल थ्रो किए, इनमें से दो प्रयास उनके 90+ मीटर के रहे। नदीम का आखिरी प्रयास 91.79 मीटर का रहा। नदीम ने पहला प्रयास में फाउल किया था। वहीं, तीसरे प्रयास में उन्होंने 88.72 मीटर थ्रो, चौथे प्रयास में 79.40 मीटर थ्रो और पांचवें प्रयास में 84.87 मीटर थ्रो किया। 92.97 मीटर के थ्रो के साथ पाकिस्तान के अरशद नदीम ने नया ओलंपिक रिकॉर्ड भी बना दिया। इससे पहले जेवलिन थ्रो में ओलंपिक रिकॉर्ड एंड्रियास थोरकिल्डसेन के नाम था। एंड्रियास ने 23 अगस्त 2008 को बीजिंग ओलंपिक में 90.57 मीटर दूर भाला फेंककर रिकॉर्ड बनाया था।

पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने के बाद अरशद नदीम के साथ नीरज चोपड़ा
पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने के बाद अरशद नदीम के साथ नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा बोले – आज अरशद का दिन था

पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद के दमदार प्रदर्शन पर अब भारतीय भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने बात करते हुए बताया कि हर एथलीट का अपना दिन होता है। उन्होंने कहा, “आज अरशद का दिन था। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, लेकिन कुछ चीजों पर ध्यान देने और काम करने की जरूरत है।” अपने प्रदर्शन पर भी नीरज ने चर्चा की। उन्होंने आगे कहा, “जब भी हम देश के लिए पदक जीतते हैं तो हम सभी खुश होते हैं। अब खेल में सुधार करने का समय आ गया है। हम बैठकर चर्चा करेंगे और अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाएंगे।” नीरज ने भारत की भविष्य की ओलंपिक संभावनाओं पर भरोसा जताते हुए वादा किया कि किसी और देश और इवेंट में भारत का राष्ट्रगान सुना जाएगा। उन्होंने कहा, “भारत ने (पेरिस ओलंपिक में) अच्छा प्रदर्शन किया। आज भले ही हमारा राष्ट्रगान नहीं बजाया गया हो, लेकिन भविष्य में इसे सुना जाएगा।”

ओलंपिक में रिकार्ड बनाने पर नीरज को राष्ट्रपति, पीएम और सीएम योगी ने दी बधाइयां

ओलंपिक में नया रिकार्ड बनाने पर नीरज चोपड़ा को भारत में बधाइयों का तांता लग गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर लिखा कि पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीतने और इतिहास रचने पर नीरज चोपड़ा को हार्दिक बधाई। वह लगातार दो ओलंपिक खेलों में एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं। भारत को उन पर गर्व है। उनकी यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी। भारत को उम्मीद है कि नीरज चोपड़ा भविष्य में और अधिक पदक लाएंगे और गौरव दिलाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले भाला फेंक स्टार नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए कहा है कि वह उत्कृष्टता के साकार रूप हैं। टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज ने पुरुष भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में 89. 45 मीटर का अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंककर पेरिस ओलंपिक में रजत पदक हासिल किया। इसके साथ ही नीरज ओलंपिक में दो पदक जीतने वाले आजाद भारत के पहले एथलीट बन गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर उन्हें बधाई देते हुए लिखा, नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता का साकार रूप हैं। बार-बार उन्होंने अपनी श्रेष्ठता की बानगी दी है। भारत हर्षित है कि उन्होंने एक बार फिर ओलंपिक में सफलता पाई है। रजत जीतने पर उन्हें बधाई। वह आने वाले असंख्य एथलीटों को अपने सपने पूरे करने और देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नीरज को बधाई देते हुए लिखा कि – ‘शानदार चांदी। नीरज चोपड़ा जी आपका हार्दिक अभिनंदन! 140 करोड़ भारतवासियों को आप पर गर्व है। जय हिंद!’

Share with family and friends: