डिजीटल डेस्क : Paris Olympic : Vinesh Phogat Hospitalised – पहलवान विनेश फोगाट की तबीयत बिगड़ी और अस्पताल में भर्ती, अधिकारी मौके पर, पीएम मोदी ने बढ़ाया हौसला । पेरिस ओलंपिक के फाइनल मुकाबले से पहले 100 ग्राम अधिक वजन होने के चलते अयोग्य करार दी गईं पहलवान विनेश फोगाट अस्पताल में भर्ती हो गई हैं। उनको पॉली क्लिनिक में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि विनेश को शरीर में हुई पानी की कमी के चलते क्लिनिक ले जाया गया है।
सूचना मिलते ही पीटी ऊषा और भारतीय अधिकारियों का दल उनसे मिलने वहां पहुंच रहा है। बताया जा रहा है कि वजन कम करने की विनेश की कोशिशों के चलते विनेश डिहाइड्रेशन का शिकार हुईं। वह अपने वजन को कम करने के लिए रात में सो नहीं रहीं थी. और उन्होंने पानी पीना भी कम कर दिया था।
Vinesh Phogat Hospitalised : खून निकाला, बाल नाखून काटे और तब हुईं पेरिस ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई
पेरिस ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई हुईं विनेश फोगाट को लेकर कई चौंकाने वाली जानकारियों पेरिस से साझा की गई हैं। बताया गया है कि उन्होंने अपना वजन कम करने के लिए वो सब कुछ किया जिसके बारे में आम इंसान सोच तक नहीं सकता है। पहलवान विनेश फोगाट का बीती रात 50 किलो वर्ग के फाइनल में पहुंचने के बाद वजन तय सीमा से ज्यादा पाया गया और उसके बाद उन्हें इस प्रतियोगिता से अयोग्य घोषित कर दिया गया।
विनेश फोगाट का वजन मंगलवार रात 2 किलो ज्यादा था और इसे कम करने के लिए उन्होंने अपना खून-पसीना एक कर दिया था। सेमीफाइनल मैच जीतने के दौरान वो लगभग 52 किलो की थीं और फिर अपना 2 किलो वजन घटाने के लिए उन्होंने अपना खून तक निकाला। विनेश ने सेमीफाइनल में जीत के बाद आराम नहीं किया और रातभर जागते अपना अतिरिक्त वजन कम करने का बहुत प्रयास किया। फोगाट ने अपना वजन कम करने के लिए साइकिल चलाई और स्किपिंग की।
यही नहीं, इस खिलाड़ी ने अपने बाल और नाखून तक काट दिए। बताया जा रहा है कि विनेश ने अपना खून तक निकाला लेकिन ये खिलाड़ी इसके बावजूद 50 किलो, 150 ग्राम तक ही पहुंच पाईं। नियमों के मुताबिक, कुश्ती में किसीभी पहलवान को सिर्फ 100 ग्राम ज्यादा वजन की छूट मिलती है। मतलब विनेश अगर 50 किलो, 100 ग्राम की होतीं तो वो गोल्ड मेडल मैच खेल पातीं लेकिन उनका वजन 50 ग्राम ज्यादा निकला और इसी वजह से उनका ओलंपिक मेडल जीतने का सपना टूट गया।
कुश्ती में पहलवानों का वजन कुश्ती के मुकाबलों से पहले तोला जाता है। इसके अलावा पहलवान को 2 दिनों तक अपना वजन उसी कैटेगिरी में बरकरार रखना होता है लेकिन विनेश ऐसा ना कर सकीं। उनका वजन 52 किलो तक पहुंच गया था, जिसे घटाने के लिए उन्होंने पूरी कोशिश की लेकिन अंत में उन्हें असफलता ही हाथ लगी।
पीएम मोदी के साथ ही भारतीय सांसद भी दुख की घड़ी में विनेश फोगाट के साथ
विनेश फोगाट के फाइनल मुकाबले से पहले ही महज 100 ग्राम अधिक वजन होने के चलते अयोग्य़ करार दिए जाने पर भारतीय संसद में बुधवार को ओलंपिक आयोजकों पर गंभीर नाराजगी व्यक्त की। सांसदों के अलावा दुख की इस घड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अपनी महिला पहलवान के लिए कहा कि पूरा देश विनेश के साथ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विनेश का हौसला बढ़ाते हुए एक्स पर लिखा कि विनेश, आप चैंपियंस की चैंपियन हैं!
Vinesh Phogat Hospitalised
आप भारत का गौरव हैं और प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज का झटका दुख देता है। काश शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूं। साथ ही, मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन का प्रतीक हैं।। चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है। मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके पक्ष में हैं। इससे पहले पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि ये विनेश का नहीं देश का अपमान है।
Vinesh Phogat Hospitalised
विनेश फोगाट पूरी दुनिया में इतिहास रचने जा रही थी और उनको 100 ग्राम ओवरवेट दिखाकर अयोग्य घोषित करना घोर अन्याय है। सांसद संजय सिंह ने कहा कि पूरा देश विनेश के साथ खड़ा है और भारत सरकार तुरंत हस्तक्षेप करे एवंअगर बात ना मानी जाए तो ओलंपिक का बहिष्कार करे। दूसरी ओर लोकसभा में भी जारी कार्यवाही के दौरान जैसे ही विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की खबर सामने आई वैसे ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
Vinesh Phogat Hospitalised
सांसद पप्पू यादव, हरेंद्र मलिक और चंद्रशेखर आजाद ने हंगामा किया। साथ ही साथ ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के मुखिया व हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी हंगामा किया। विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया कि विनेश फोगाट को जानबूझकर डिसक्वालीफाई करने के लिए टारगेट किया गया है।
Vinesh Phogat Hospitalised : सांसद करण भूषण बोले – यह दुर्भाग्यजनक
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अधिक वजन के कारण महिला कुश्ती 50 किलोग्राम वर्ग में अयोग्य घोषित किए जाने पर कैसरगंज से भाजपा सांसद करण भूषण सिंह ने कहा, “यह देश के लिए नुकसान है। फेडरेशन इस पर विचार करेगा और देखेगा कि क्या किया जा सकता है।” इसी बीच भारतीय ओलंपिक संघ की ओर से बयान जारी कर बताया गया, ”यह खेदजनक है कि भारतीय दल विनेश फोगट को महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से अयोग्य घोषित करने की खबर साझा कर रहा है।
रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक पाया गया। दल द्वारा इस समय कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है।”