देवघरः झारखंड के राज्यपाल रमेश बेस के देवघर आगमन को लेकर देवघर एम्स प्रबंधन की बढ़ी व्यस्ता के कारण मरीजों को बगैर इलाज ही बैरंग वापस लौटना पड़ा.
बता दें कि हर दिना की तरह देवघर एम्स में बड़ी संख्या में मरीज आये थे, लेकिन मरीज निबंधन काउन्टर पर निबंधन के लिए इंतजार करते. महामहिम राज्यपाल द्वारा ऐम्स के दो बिल्डिंगों का उद्घाटन के बाद मरीजों की आश जगी की अब उनकी चिकित्सा की जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस कारण दूरदराज से आए मरीजों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ा.
रिपोर्टः-कुलवन्त कुमार