पटना: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपनी एक दिवसीय दौरा पर गुरुवार को बिहार आये। वे पिछड़े, अतिपिछड़े और दलित समुदाय के छात्रों से संवाद करने दरभंगा पहुंचे थे इसके साथ ही राहुल गांधी ने राजधानी पटना के एक सिनेमा हॉल में जा कर फूले फिल्म भी देखी। अपने दौरे के बाद पटना से लौटते वक्त राहुल गांधी ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात की और कहा कि मैं पिछड़े, अति पिछड़े और दलित छात्रों से बात करने आया था लेकिन प्रशासन ने हमें रोक दिया फिर भी हमारा काम हो गया। Patna Patna Patna Patna
यह भी पढ़ें – खेल जगत में Bihar बना रहा अपनी पहचान, JDU ने कहा ‘तेजस्वी को लौटा देना चाहिए…’
पहले तो उन्हें मेरे जाने से कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन बाद में रोका गया। राहुल गांधी ने कहा कि जिस हॉस्टल में मुझे जाना था वहां मुझे जाने नहीं दिया गया। बाद में मैंने फोटो देखा जिसमें पता चला कि हॉस्टल की स्थिति बहुत ही खराब है और यही वजह है कि मुझे अंदर जाने से रोका गया। फिर भी मैंने वहां बातें की और कहा कि सरकारी के साथ ही निजी शिक्षण संस्थानों में भी आरक्षण का नियम लागू होना चाहिए। इसके साथ ही मैंने वहां जातिय जनगणना पर बात की। राहुल गांधी ने कहा कि फूले फिल्म अच्छी है, सबको देखनी चाहिए।
राहुल गांधी ने कहा कि पहले प्रशासन ने हमें रोका फिर हम जब गये तो नहीं रोका। हमारे ऊपर पहले से 30-32 केस हैं, ये सब मेरे लिए मेडल हैं। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों केंद्रीय नेताओं का बिहार दौरा लगातार चल रहा है। एक तरफ जहां एनडीए के अलग अलग केंद्रीय नेता लगातार बिहार दौरे पर आ रहे हैं तो दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी 5 महीने में चौथी बार बिहार दौरे पर आये।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- CM की Zero Tolerance का असर, नप गए ग्रामीण कार्य विभाग के दो अभियंता…
पटना से रंजीत कुमार की रिपोर्ट