Patna Airport News : अब पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे ज्यादा विमान

Patna Airport News

पटना: Patna Airport News – अब PATNA से अन्य राज्यों में जाने के लिए बिहार के लोगों को आसानी होगी, कल यानी 2 अप्रैल से नए शेड्यूल के अनुसार पटना एयरपोर्ट से 46 जोड़ी विमान उड़ान भरेंगे। नए शेड्यूल के अनुसार पटना से मुंबई, बंगलुरु, दिल्ली, पुणे, देवघर और हैदराबाद समेत अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट मिलेगी। ठंड के दौरान पटना से सुबह में चलने वाली कई विमानों का परिचालन बंद कर दिया गया था जो अब एक बार फिर से बहाल की जा रही है इसके साथ ही कुछ नई फ्लाइट भी पटना से परिचालित की जाएँगी। Patna Airport News

PAPPU YADAV अब 2 नहीं 4 अप्रैल को करेंगे नामांकन, राजद से की ये विनती…

PATNA एयरपोर्ट से विमानों का परिचालन सुबह 08:05 बजे से रात के 10 बजे तक चलेगा जो कि अगले 26 अक्टूबर तक जारी रहेगा। जानकारी के मुताबिक पटना से गोवा के लिए सीधी फ्लाइट को रद्द कर दी गई तो दिल्ली के लिए तीन, बेंगलुरु के लिए दो, अयोध्या के लिए एक और नई फ्लाइट दी गई है। अब पटना से दिल्ली के लिए 14, बेंगलुरु के लिए 08, मुंबई के लिए 05, कोलकाता और हैदराबाद के लिए तीन-तीन, पुणे, लखनऊ और अयोध्या के लिए दो-दो और चंडीगढ़ के लिए एक सीधी फ्लाइट होगी। Patna Airport News

मैट्रिक परीक्षा में छठा रैंक हासिल करने वाले SUPAUL के सौरव ने आर्थिक तंगी के बावजूद हार नहीं मानी

Patna Airport News – पटना से वाराणसी, प्रयागराज, अमृतसर, भोपाल और जयपुर के लिए कोई सीधी फ्लाइट नहीं होगी। पटना से परिचालन के लिए नया शेड्यूल दो अप्रैल से लागू हो जायेगा।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/

PATNA
पटना
Share with family and friends: