Patna AQI : बिहार में राजधानी पटना का गांधी मैदान सबसे अधिक प्रदूषित जगह बन गया है। गांधी मैदान का वायु गुणवता सूचकांक मंगलवार को बेहद खराब श्रेणी यानी 440 पर पहुंच गया है। सोमवार को यह 400 के पार हो गया था। वहीं इको पार्क और खगोल की एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के पार पहुंच गया है। वहीं राज्यभर में सासाराम की हवा सबसे खराब रही।
Patna AQI :
आपको बता दें कि गांधी मैदान और आसपास के इलाके में हवा में महीन और मोटे धूलकण की मात्रा अधिक होने के कारण ऐसी स्थिति बनी है। यह समस्या इन दिनों गांधी मैदान में आयोजित होने वाले मेले में भीड़ और वाहनों के अत्यधिक परिचालन और समय पर पानी का छिड़काव नहीं होने के कारण हुआ है। गांधी मैदान में हवा में महीन और मोटे धूलकण की मात्रा अधिक हो गई है। महीन धूलकण का 401 तथा छोटे धूलकण का इंडेक्स 463 है। सल्फर डाईऑक्साइड की मात्रा 32 की बजाय 72 इंडेक्स पहुंच गया है।
यह भी देखें :
पिछले एक सप्ताह से गांधी मैदान में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ा है। इससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा इशर होने की आशंका है। वहीं, पटना के समनपुरा (303), डीआरएम कार्यालय दानापुर इलाके (306) और तारामंडल के पास 264 वायु गुणवता सूचकांक दर्ज किया गया है। बिहार प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने नगर निगम को गांधी मैदान के क्षेत्र में लगातार पानी का छिड़काव करने को कहा है ताकि प्रदूषण कम हो सके।
यह भी पढ़े : दिवाली के बाद पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक श्रेणी में
विवेक रंजन की रिपोर्ट