Patna : बिहार में कृषि क्षेत्र को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 315 नव चयनित प्रखंड उद्यान पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इनमें खास बात यह है कि कुल अभ्यर्थियों में 150 महिलाएं शामिल हैं, जो राज्य की कृषि क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को नया आयाम दे रही हैं।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather Today : बचके रहना रे बाबा! तेज हवा और वज्रपात के साथ बारिश की चेतावनी…
Patna : 62 अनुमंडलों में आधुनिक कृषि भवनों के निर्माण का करेंगे शिलान्यास
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भोजपुर जिले के आरा स्थित कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय के कार्य का विधिवत शुभारंभ भी करेंगे, जो कृषि तकनीक और नवाचार के क्षेत्र में युवाओं को नई दिशा देगा। इसके साथ ही राज्य के 62 अनुमंडलों में आधुनिक कृषि भवनों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Hazaribagh : हो जाएं सावधान! मौत का झरना जो गया वो वापस नहीं आया, अबतक इतनों ने…
ये भवन कृषि संबंधित योजनाओं के संचालन और किसानों को तकनीकी सहायता देने के लिए एक केंद्रीकृत व्यवस्था प्रदान करेंगे। राज्य सरकार की यह पहल कृषि क्षेत्र में रोजगार, नवाचार और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक ठोस प्रयास मानी जा रही है। कार्यक्रम में कृषि मंत्री सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।
विवेक पांडे की रिपोर्ट–
Highlights