पटना HC ने जन सुराज की याचिका को किया मंजूर

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 70वीं पीटी परीक्षा कैंसिल करने को लेकर छात्रों के समर्थन में जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर आमरण अनशन कर रहे हैं। उनका स्वास्थ्य बिगड़ने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर, जन सुराज पार्टी ने बीपीएससी को लेकर अपनी लड़ाई जारी रखी है और पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। जन सुराज की ओर से अधिवक्ता प्रणव कुमार की ओर से पटना उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर की गई है। यह रिट याचिका अनुच्छेद 226 के तहत दायर की गई है। इसमें कहा गया है कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द कर फिर से परीक्षा आयोजित की जाए। बीपीएससी पुनर्परीक्षा कराने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में नौ जनवरी को जन सुराज पार्टी ने याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट खुलने के बाद 15 जनवरी को मामले में सुनवाई होगी।

यह भी पढ़े : पुलिसकर्मियों पर FIR करेंगे प्रशांत किशोर, प्रेस कांफ्रेंस कर कहा ‘नीतीश कुमार की…’

यह भी देखें :

महीप राज की रिपोर्ट

Related Articles

Stay Connected
115,000FansLike
8,171FollowersFollow
496FollowersFollow
397,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img