Patna- खान और भूतत्व विभाग के मंत्री जनक राम ने कहा है कि अवैध खनन की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए 100 पदाधिकारियों की नियुक्ति हुई है. इन पदाधिकारियों की नियुक्ति अवैध खनन की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए हुई है.
खान और भूतत्व विभाग मंत्री रामजनक राम ने कहा कि सरकार अवैध खनन की गतिविधियों पर रोक लगाने के बेहद गंभीर है. इसी कड़ी में अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध 4 हजार 80 प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें से एक हजार सारण और पटना में 260 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई है. 25 लाख से अधिक सीएफटी बालू जब्त किया गया है. जनवरी से जुलाई 97 –पोकलेन, 3417-नाव, 1342-आरोप पत्र कोर्ट में समर्पित किया गया है.
जनक राम ने कहा कि अवैध खनन में संल्गन लोगों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा. कानून अपना काम करता है. जब तक इन मामलों में न्यायिक प्रक्रिया पूर्ण नहीं होती, तब तक जब्त गाड़ियों को छोड़ा नहीं जाएगा.