Patna- बिहार में कोरोना संक्रमण के आंकड़े एक बार फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है. आम लोगों के साथ-साथ राजनेता भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं. नीतीश कैबिनेट के दो मंत्री को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के साथ-साथ जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
कोरोना पॉजेटिव होने की रिपोर्ट आने के बाद दोनों मंत्रियों ने अपने को आइसोलेट कर लिया है. राज्य सरकार भी बिहार में कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्क हो गयी है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि हर दिन 1 लाख से अधिक कोरोना की जांच हो रही है. मंगल पांडे ने राज्यवासियों से कोरोना का टीका और बूस्टर डोज लेने की अपील की है. ताकि इसकी रफ्तार पर लगाम लगायी जा सके.
22Scope पर livestreaming के जरिए देखें लाइव बुलेटिन
‘एक चिता जलाने के लिए वसूले 20 हजार’, कोरोना में अंतिम संस्कार के नाम पर लूट