पटना : खबर राजधानी पटना शहर जहां लोकसभा चुनाव को लेकर पटना पुलिस के ओर से लगातार तैयारी की जा रही है। वहीं सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव धीमान ने बताया कि लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण एवं स्वच्छ मतदान सम्पन्न होने मद्देनजर पटना पुलिस लगातार इस ओर अग्रतर कार्रवाई कर रही है।
इसी कड़ी में पटना पुलिस द्वारा अबतक असामाजिक तत्वों का चिन्हित कर कुल 13,234 व्यक्तियों का बॉण्ड डाउन कराया गया है। कुल 304 अभियुक्तों के विरूद्ध सीसीए तीन का एवं चार अपराधकर्मी के विरूद्ध सीसीए 12 (2) का प्रस्ताव समर्पित किया गया है। कुल 1683 लोगों को सर्विलांस पोसिडिंग के अन्तर्गत रखा गया है। कुल 8251 शस्त्र अनुज्ञप्तिधारीयों में से 7003 का सत्यापन किया गया है तथा कुल 67 शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों का अनुज्ञप्ति रद्द किया गया है और कुल सात शस्त्र को जमा कराया गया है।
बता दें कि कुल 8839 व्यक्तियों का गुंडा पंजी बनाया गया है। कुल 240 अवध शस्त्र एवं 1300 कारतूस को जब्त किया गया है। अबतक कुल 55 हजार लीटर अवैध शराब बरामद किया गया है। इसके अतिरिक्त और भी असमाजिक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है, अपराधकर्मी के विरूद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़े : पटना पुलिस लोकसभा चुनाव को लेकर बड़े पैमाने पर की तैयारी शुरू
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट