Patna Police करती है दादागिरी, महिला अधिवक्ता ने एसएसपी से की शिकायत

Patna Police

पटना: कहा जाता है कि पुलिस का काम आम लोगों की सुरक्षा करना और क्षेत्र में शांति और अमन चैन बहाल करना होता है। इस काम के लिए बिहार के मुख्यमंत्री और डीजीपी भी लगातार दावे करते हैं कि पुलिस तत्परता से अपना काम कर भी रही है लेकिन अक्सर कुछ न कुछ ऐसा मामला सामने आते रहता है जो पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर देती है। ताजा मामला राजधानी पटना की है जहां एक महिला अधिवक्ता ने पुलिसकर्मियों पर बदसुलूकी करने और गाली गलौज का आरोप लगाया है।

मामला पटना के रामकृष्णनगर थाना क्षेत्र की है जहां एक पटना हाई कोर्ट की महिला अधिवक्ता ने थाना के पुलिसकर्मियों पर गलत ढंग से गाड़ी खड़ी करने का आरोप लगाया और कहा कि जब उनसे इस बात की शिकायत की गई तो उन्होंने गाली गलौज करते हुए बदसुलुकी की। महिला अधिवक्ता ने मामले में एसएसपी से मिल कर शिकायत करते हुए कहा है कि पुलिसकर्मियों ने गलत ढंग से गाड़ी खड़ी की और मना करने पर गाली गलौज की। उन्होंने पुलिसकर्मियों के द्वारा दुर्व्यवहार का एक वीडियो भी उपलब्ध करवाया है। मामले में एसएसपी राजीव मिश्रा ने मामले की जाँच कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया दिया है।

यह भी पढ़ें-  Bihar: ‘शराबबंदी कानून, जहरीली शराब और मौत’ आरोप प्रत्यारोप के बीच जाएंगी और कितनी जानें?

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

Patna Police Patna Police Patna Police

Patna Police

Share with family and friends: