पटना: मुंगेर लोकसभा सीट पर गुरुवार से नामांकन शुरू हो गया है। इसको लेकर पटना जिलाधिकारी और एसएसपी ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस किया। प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया है। इसके साथ ही क्षेत्र में 2470 लोगों का नाम गुंडा रजिस्टर में डाला गया है जबकि 74 का नाम सीसीए लगाने के लिए भेजा गया है वहीं 12 लोगों पर सीसीए लगा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि गुंडा रजिस्टर में दर्ज सभी लोगो को हर रविवार को थाना में हाजिरी देनी होगी। कुल 112 लोगों के लाइसेंसी हथियार जमा कराया गया है जबकि पुलिस ने 64 अवैध हथियार जब्त किया है। पटना एसएसपी ने बताया कि पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है और इसमें पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी भी कर रही है।
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- RJD को फिर लगा झटका, पार्टी जिला उपाध्यक्ष ने समर्थकों के साथ दिया इस्तीफा
12
12