मुख्यमंत्री ने पटना सिटी के गुरू गोविंद सिंह सदर अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन Modelअस्पताल का किया निरीक्षण, निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करने का दिया निर्देश
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना सिटी के गुरू गोविंद सिंह सदर अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन Model अस्पताल भवन का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन Model अस्पताल के निर्माण कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह 100 बेड का पांच मंजिला मॉडल अस्पताल होगा, जिसमें मरीजों के इलाज की आधुनिक सुविधायें होंगी।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि इस Model अस्पताल के भवन का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर इसे फंक्शनल करें। इस मॉडल अस्पताल भवन के छत पर सोलर प्लेट भी लगवायें। उन्होंने कहा कि Model अस्पताल का निर्माण कार्य पूर्ण होने से इस क्षेत्र के लोगों को इलाज में काफी सहूलियत होगी। इस मॉडल अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाओं के होने से बीमारियों का उपचार बेहतर ढंग से हो सकेगा।
यह भी पढ़ें – देश दुनिया के लोग लेंगे किशनगंज के चाय की चुस्की, जीविका दीदियों ने संभाली ‘महानंदा लीफ’ की कमान…
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पटना प्रमण्डल के आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम एवं पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- शिक्षक के हाजिरी घोटाला से विभाग हुआ सन्न, अब कर दिया ऐसा कि राज्य भर में…