किशनगंज में हो रहा है शांतिपूर्ण मतदान, DM-SP ने किया विभिन्न बूथों का निरीक्षण

किशनगंज : बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के मद्देनजर किशनगंज जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने मंगलवार को विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बूथों पर की गई सुरक्षा व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बिहार में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। डीएम ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए हर स्तर पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सीमावर्ती इलाकों में भी चौकसी बढ़ाई गई है ताकि बाहरी तत्वों की आवाजाही पर रोक लगाई जा सके।

Goal 7 22Scope News

सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है – SP सागर कुमार

वहीं एसपी सागर कुमार ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। विशेषकर संवेदनशील बूथों पर सीसीटीवी कैमरे और मोबाइल पेट्रोलिंग टीमों की व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है। पहली बार वोट करने वाले युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। स्थानीय मतदाता आकाश ने कहा कि पहली बार वोट डालने जा रहा हूं और इस बार मेरा वोट विकास के नाम पर होगा।

यह भी देखें :

यह भी पढ़े : बिहार चुनाव Live : सुबह 11 बजे तक 31.38 फीसदी मतदान

कौशल किशोर की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img