जमशेदपुर : खास महल स्थित सदर अस्पताल में शिशु की मौत पर परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल काटा और बच्चे का इलाज कर रहे शिशु रोग विशेषज्ञ पर लापरवाही का आरोप लगाया।
24 जुलाई को जुगसलाई एम ई स्कूल रोड निवासी पवन कुमार ने अपनी पत्नी को प्रसव के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया। तबीयत बिगड़ने पर बच्चे को बेबी केयर में डॉक्टरों की सलाह पर रखा गया और शुक्रवार को बच्चे ने दम तोड़ दिया। इधर जानकारी मिलते ही परिजनों ने अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा। उन्होंने कहा कि चिकित्सक लगातार बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य की बात कर रहे थे और आज अचानक बच्चे को मृत घोषित कर दिया। शिशु की मौत पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत सिविल सर्जन से की और डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की।
सिविल सर्जन डॉक्टर ए के लाल ने जांच कमेटी का गठन कर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है। जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर ए के लाल ने बताया कि बच्चे का वजन कम था उसे चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया जब मां बच्चे को दूध पिला रही थी तो दूध गले में अटक जाने की वजह से सांस लेने में परेशानी हुई और बच्चे ने दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा की चिकित्सक ने काफी प्रयास किया की बच्चा बच जाए लेकिन उसे बचाया नही जा सका। उन्होंने कहा कि डीएस को आदेशित कर दिया गया है कि 24 घंटे के अंदर इस मामले में रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया जाए, अगर इसमें चिकित्सक दोषी पाए जाते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट : लाला ज़बीन